मोदी ने अजमेर शरीफ पर चादरपोशी के लिए नकवी को सौंपी चादर
By भाषा | Updated: February 15, 2021 19:20 IST2021-02-15T19:20:28+5:302021-02-15T19:20:28+5:30

मोदी ने अजमेर शरीफ पर चादरपोशी के लिए नकवी को सौंपी चादर
नयी दिल्ली, 15 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स पर दरगाह में चादरपोशी के लिए सोमवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चादर सौंपी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अजमेर शरीफ दरगाह में 809वें उर्स पर चादरपोशी के लिए एक चादर सौंपी।’’
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उस फोटो भी साझा भी किया जिसमें वह नकवी को चादर सौंप रहे हैं।
अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।