मोदी सरकार ने विज्ञापन पर 4343 करोड़ रुपए खर्च किए : आरटीआई

By भाषा | Published: May 14, 2018 07:19 PM2018-05-14T19:19:15+5:302018-05-14T19:27:41+5:30

26 मई 2014 को भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सरकार बनाई थी।

Modi Government spent Rs 4,343 crores on advertising | मोदी सरकार ने विज्ञापन पर 4343 करोड़ रुपए खर्च किए : आरटीआई

मोदी सरकार ने विज्ञापन पर 4343 करोड़ रुपए खर्च किए : आरटीआई

मुंबई , 14 मई: एक आरटीआई आवेदन पर मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी सरकार ने मई 2014 में सत्तारूढ़ होने के बाद से विज्ञापनों पर 4,343 करोड़ रूपए खर्च किए हैं। 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसी ‘‘ब्यूरो ऑफ आउटरिच कम्युनिकेशन ’’ ने मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के आरटीआई आवेदन पर यह जानकारी दी।

एजेंसी ने बताया कि यह राशि प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के अलावा आउटडोर प्रचार पर खर्च की गयी।

एजेंसी ने कहा कि सरकार ने अपने कार्यक्रमों के विभिन्न मीडिया मंचों पर विज्ञापन पर 4,343.26 करोड़ रूपये खर्च किए। 

मिली जानकारी के अनुसार एक जून 2014 से सात दिसंबर 2017 के बीच प्रिंट मीडिया में विज्ञापनों पर 1732.15 करोड़ रूपए खर्च किए गए जबकि इलेक्ट्रोनिक मीडिया में एक जून 2014 से 31 मार्च 2018 के बीच 2079.87 करोड़ रूपए खर्च किए गए। जून 2014 से जनवरी 2018 के बीच आउटडोर विज्ञापनों पर 531.24 करोड़ रूपए खर्च किए गए। 

एजेंसी के वित्तीय सलाहकार तपन सूत्रधार ने खर्च का ब्यौरा दिया। 

जवाब में कहा गया है कि प्रिंट मीडिया में समाचार पत्र , पत्रिकाएं आती हैं वहीं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में टीवी , इंटरनेट , रेडियो , डिजिटल सिनेमा , एसएमएस आदि आते हैं। आउटडोर विज्ञापनों में पोस्टर , बैनर , होर्डिंग , रेलवे टिकट आदि आते हैं। 

Web Title: Modi Government spent Rs 4,343 crores on advertising

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे