कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है मोदी सरकार : चौधरी

By भाषा | Published: November 16, 2020 10:42 PM2020-11-16T22:42:30+5:302020-11-16T22:42:30+5:30

Modi government is strengthening agro-based economy: Chaudhary | कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है मोदी सरकार : चौधरी

कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है मोदी सरकार : चौधरी

बाड़मेर, 16 नवंबर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश में कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है।

उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा में कहा,‘‘ देश की आधी आबादी कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पर निर्भर है। केंद्र सरकार खेती को भी फायदे का काम बनाना चाहती है। अब तक किसानों को उनका सही हक नहीं दिया जा रहा था, लेकिन मोदी सरकार किसानों को उनका हक देने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ इसके लिए सरकार ने तय किया है कि हर किसान को कृषि उपज का सही दाम मिले। इसी कड़ी में सरकार ने संसद में किसानों के लिए कानून पारित किए हैं ताकि किसान अपनी फसल को मंडियों की जगह कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र हो सके।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हम प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय से ही किसानों को प्राथमिकता में रख रहे हैं। वाजपेयी सरकार में किसानों को केंद्र में रखते हुए योजनाएं बनाई गई और अब नरेंद्र मोदी भी इस बड़े काम को कर रहे हैं।’’

मंत्री ने कहा,‘‘ तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी ने पहली बार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास की शुरुआत की। इस योजना ने ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले पहाड़ी और रेगिस्‍तानी क्षेत्रों में सड़क-संपर्क से वंचित गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने का काम किया। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा गांवों को हुआ। अब मोदी सरकार इस योजना को ओर आगे बढ़ा रही है।’’

चौधरी ने आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में प्रचार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi government is strengthening agro-based economy: Chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे