मोदी सरकार नहीं जानती देश में कितने घुसपैठिए, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

By नितिन अग्रवाल | Published: February 6, 2020 08:08 AM2020-02-06T08:08:22+5:302020-02-06T08:08:22+5:30

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि वैध दस्तावेजों के आधार आने और वीजा की समय सीमा बीतने के बाद भी हजारों बांग्लादेशी नागरिक भारत में रह रहे थे. 2017 में ऐसे 25,942 लोग थे.

Modi government does not know how many intruders in the country, know what the figures say | मोदी सरकार नहीं जानती देश में कितने घुसपैठिए, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

मोदी सरकार नहीं जानती देश में कितने घुसपैठिए, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Highlights2018 में इनकी ऐसे लोगों की संख्या 49,645 और 2019 में 35,055 दर्ज की गई. इनमें से सबसे अधिक 2236 लोग नाइजीरिया और 795 बांग्लादेश के थे.

गृहमंत्री अमित शाह समय-समय पर अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों द्वारा देश के संसाधनों के उपभोग का हवाला देकर उन्हें बाहर करने की बात सार्वजनिक रूप से कहते रहे हों लेकिन वास्तव में सरकार को ऐसे लोगों के बारे में जानकारी ही नहीं है. हालांकि सरकार ने माना है कि बिना वैध दस्तावेजों के विदेशी नागरिक देश में आ जाते हैं.

गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय का कहना है कि बिना वैध दस्तावेजों के भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी सहित दूसरे देशों के विदेशी नागरिकों का पता लगाना और उन्हें वापस भेजना एक सतत प्रक्रि या है. क्योंकि वह अवैध रूप से भारत में घुसते हैं इसलिए उनके बारे में सटीक आंकड़े जुटाना संभव नहीं है. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि वैध दस्तावेजों के आधार आने और वीजा की समय सीमा बीतने के बाद भी हजारों बांग्लादेशी नागरिक भारत में रह रहे थे. 2017 में ऐसे 25,942 लोग थे.

2018 में इनकी ऐसे लोगों की संख्या 49,645 और 2019 में 35,055 दर्ज की गई. अवैध अप्रवासियों के बारे में डॉ. अनिल अग्रवाल के सवाल पर गृह राज्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2017 से जनवरी 2020 तक कुल 3727 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया. जिन्हें बांग्लादेशी अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. इनमें से सबसे अधिक 1351 लोग 2019 में पकड़े गए. इस दौरान सबसे अधिक लोग प.बंगाल सीमा पर अवैध रूप से घुसपैठ करते पकड़े गए. निर्वासित किए गए विदेशी नागरिकों के सवाल पर राय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2017, 2018 और 2019 में कुल 5583 विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया गया. इनमें से सबसे अधिक 2236 लोग नाइजीरिया और 795 बांग्लादेश के थे.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पकड़े/निर्वासित किए गए लोग

राज्य 2017201820192020कुल
पश्चिम बंगाल9929001167743133
असम1111080030
मेघायल4739431130
मिजोरम337013
त्रिपुरा1221651268421
कुल117511181351833727

 (जनवरी 2020 तक पकड़े गए लोगों के आंकड़े)

Web Title: Modi government does not know how many intruders in the country, know what the figures say

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे