मोदी ने नेपाल के अपने समकक्ष को विश्वास मत हासिल करने पर बधाई दी

By भाषा | Updated: July 18, 2021 23:18 IST2021-07-18T23:18:23+5:302021-07-18T23:18:23+5:30

Modi congratulates his Nepal counterpart on winning the trust vote | मोदी ने नेपाल के अपने समकक्ष को विश्वास मत हासिल करने पर बधाई दी

मोदी ने नेपाल के अपने समकक्ष को विश्वास मत हासिल करने पर बधाई दी

नयी दिल्ली, 18 जुलाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा को रविवार को बहाल किये गए संसद के निचले सदन में विश्वास मत हासिल करने पर बधाई दी।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बधाई और सफल कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’’

'हिमालयन टाइम्स' की खबर के अनुसार नेपाली कांग्रेस के 75 वर्षीय प्रमुख देउबा ने 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 मत हासिल किए।

खबर में कहा गया है कि 249 सांसदों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया और उनमें से 83 ने देउबा के खिलाफ मतदान किया जबकि एक सांसद तटस्थ रहा।

देउबा को संसद का विश्वास हासिल करने के लिए कुल 136 मतों की आवश्यकता थी।

देउबा ने 13 जुलाई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इससे एक दिन पहले ही नेपाल के उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा को बहाल करने का आदेश दिया था, जिसे पांच महीने में दूसरी बार 22 मई को तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अनुशंसा पर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भंग कर दिया था। अदालत ने फैसले को असंवैधानिक करार दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi congratulates his Nepal counterpart on winning the trust vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे