नई दिल्ली, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएसएलवी-सी42 के सफल प्रक्षेपण पर रविवार को अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि यह प्रतिस्पर्धी अंतरिक्ष कारोबार में भारत के महासामर्थ्य को दर्शाता है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पीएसएलवी -सी42 ने रविवार को रात दस बजकर आठ मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से दो विदेशी पृथ्वी अवलोकन उपग्रहों को लेकर उड़ान भरी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई। इसरो ने पीएसएलवी सी 42 का सफल प्रक्षेपण किया और ब्रिटेन के दो उपग्रहों को कक्षा में पहुंचाया। यह प्रतिस्पर्धी अंतरिक्ष कारोबार में भारत के महासामर्थ्य को दर्शाता है।’’
ये प्रक्षेपण के 17 मिनट और 44 सेकेंड बाद पृथ्वी पर नजर रखने वाले दो उपग्रह 583 किलोमीटर की परिधि में स्थापित हो गए। इसका प्रक्षेपण सफल हुआ है। दो पृथ्वी अवलोकन उपग्रह सूर्य के 583 किलोमीटर बड़े समकालिक कक्ष में लॉन्च किए गए।