मोदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की
By भाषा | Updated: March 5, 2021 21:11 IST2021-03-05T21:11:13+5:302021-03-05T21:11:13+5:30

मोदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 5 मार्च भारत में ग्रीपेन लड़ाकू विमान के निर्माण के लिये स्वीडन की कंपनी साब द्वारा रूचि दिखाये जाने के बीच दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने शु्क्रवार को कहा कि रक्षा दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक सहयोग का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के बीच डिजिटल माध्यम से आयोजित शिखर सम्मेलन के बाद विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ दोनों प्रधानमंत्रियों ने रक्षा क्षेत्र को भारत और स्वीडन के बीच दीर्घकालिक सहयोग के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में माना । ’’
ग्रीपेन लड़ाकू विमान के बारे में एक सवाल के जवाब में स्वरूप ने कहा, ‘‘ हम ग्रीपेन लड़ाकू विमान का भारत में निर्माण किये जाने के बारे में स्वीडन की रूचि से अवगत हैं । ’’
गौरतलब है कि रक्षा क्षेत्र की वैश्विक कंपनी साब काफी समय से अपने लडाकू विमान ग्रीपेन को लेकर भारत के बाजार पर नजरे लगाए हुए है और अतीत में कई मौकों पर मेक इन इंडिया नीति के अनुरूप इसे संगत बनाने को लेकर चर्चा कर चुका है ।
इसी संदर्भ में विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप से पूछा गया था कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बैठक में क्या साब के लड़ाकू विमानों के निर्माण में रूचि का मुद्दा उठा ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में साब ने भारतीय वायु सेना के 114 लड़ाकू विमानों की निविदा के संबंध में अपनी पेशकश में कहा था कि वह 18 विमानों का निर्माण स्वीडन में और शेष 96 विमानों का निर्माण भारत में करेगा । ग्रीपेन विमान स्वीडन के अलावा चेक गणराज्य, हंगरी, थाईलैंड और दक्षिण अफ्रीका में संचालित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।