MODI 3.0: नायडू-नीतीश के छह सांसद बनेंगे मंत्री, मोदी सरकार में ले सकते हैं शपथ
By धीरज मिश्रा | Updated: June 8, 2024 17:52 IST2024-06-08T17:44:10+5:302024-06-08T17:52:04+5:30
Modi 3.0 Cabinet LIVE Updates: 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Photo credit twitter
Modi 3.0 Cabinet LIVE Updates: 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां चल रही हैं और देश विदेश से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में सभी के समर्थन से पीएम पद के लिए चुना गया।
देश में बन रही तीसरी बार एनडीए सरकार में पीएम मोदी को टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समर्थन दिया है। सूत्र बताते हैं कि टीडीपी की ओर से 4 सांसद और जेडीयू की ओर से दो सांसद मंत्री बनेंगे। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में इन दोनों पार्टियों से छह सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई कैबिनेट में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को चार विभाग मिलेंगे, जबकि जेडीयू को दो पद मिलेंगे, सूत्रों ने बताया है कि पीएम मोदी की नई कैबिनेट में जगह पाने वाले टीडीपी के चार नेताओं में से तीन - राम मोहन नायडू, हरीश बालयोगी और दग्गुमल्ला प्रसाद हैं। वहीं, नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने दो वरिष्ठ नेताओं - ललन सिंह और राम नाथ ठाकुर के नाम का प्रस्ताव रखा है।
ललन सिंह बिहार के मुंगेर से लोकसभा के लिए चुने गए थे, जबकि राम नाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद हैं। ठाकुर भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं।
सूत्रों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में 16 लोकसभा सीटें जीतने के बाद टीडीपी ने चार विभाग और संसदीय अध्यक्ष का पद मांगा था। जेडी(यू) ने 12 सीटें जीतने के बाद दो कैबिनेट पदों की मांग की थी।
लोकसभा चुनाव में भाजपा को केवल 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत वाली सरकार के लिए आवश्यक 272 सीटों से कम थी। हालांकि, एनडीए को लोकसभा में 293 सीटें मिली हैं। मालूम हो कि 2014-2019 में बीजेपी को पूर्ण बहमुत मिला था।