'94 फीसदी से ज्यादा प्रभावी है हमारी कोरोना वैक्सीन', मॉडर्ना कंपनी का दावा

By स्वाति सिंह | Published: November 16, 2020 08:55 PM2020-11-16T20:55:42+5:302020-11-16T21:31:33+5:30

मॉडर्ना के अध्यक्ष डॉक्टर स्टीफन होज ने इसका स्वागत किया और कहा कि दो विभिन्न कंपनियों के समान परिणाम काफी आश्वस्त करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे हम सबको उम्मीद करनी चाहिए कि वास्तव में एक टीका इस महामारी को रोकने में सफल होने जा रहा है।’’

Moderna covid-19 vaccine found 94.5% effective at preventing coronavirus | '94 फीसदी से ज्यादा प्रभावी है हमारी कोरोना वैक्सीन', मॉडर्ना कंपनी का दावा

एक सप्ताह पहले प्रतिद्वंद्वी कंपनी फाइजर इंक ने भी अपने टीके के इसी तरह प्रभावी होने की घोषणा की थी।

Highlightsकोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस महीने दूसरी बार एक अच्छी खबर मिली हैमॉडर्ना कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसका टीका मजबूत सुरक्षा उपलब्ध कराता है

कैम्ब्रिज: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस महीने दूसरी बार एक अच्छी खबर मिली है, जिसमें मॉडर्ना कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसका टीका मजबूत सुरक्षा उपलब्ध कराता है और यह घातक विषाणु के खिलाफ 94.5 प्रतिशत प्रभावी प्रतीत होता है।

इस खबर से अमेरिका तथा विश्व में उम्मीद की किरण दिखाई दे सकती है। मॉडर्ना ने कहा कि कंपनी के जारी अध्ययन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार उसका कोरोना वायरस रोधी टीका 94.5 प्रतिशत प्रभावी प्रतीत होता है। इससे एक सप्ताह पहले प्रतिद्वंद्वी कंपनी फाइजर इंक ने भी अपने टीके के इसी तरह प्रभावी होने की घोषणा की थी। इस घोषणा के साथ ही दोनों कंपनियां अमेरिका में टीके के आपात इस्तेमाल की दिशा में कुछ सप्ताह के भीतर अनुमति प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ती प्रतीत होती हैं।

मॉडर्ना के अध्यक्ष डॉक्टर स्टीफन होज ने इसका स्वागत किया और कहा कि दो विभिन्न कंपनियों के समान परिणाम काफी आश्वस्त करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे हम सबको उम्मीद करनी चाहिए कि वास्तव में एक टीका इस महामारी को रोकने में सफल होने जा रहा है।’’

होज ने कहा, ‘‘इस समस्या का समाधान करने वाली केवल मॉडर्ना ही नहीं होगी, बल्कि इसके लिए कई टीकों की आवश्यकता होने जा रही है।’’ यदि अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन मॉडर्ना या फाइजर कंपनी के टीके को आपात इस्तेमाल के लिए अनुमति देता है तो इस साल के अंत तक इसकी सीमित आपूर्ति ही होगी। 

Web Title: Moderna covid-19 vaccine found 94.5% effective at preventing coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे