मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड मरीजों की मदद के लिए सचल ऑक्सीजन वाहन रवाना

By भाषा | Updated: May 18, 2021 18:02 IST2021-05-18T18:02:43+5:302021-05-18T18:02:43+5:30

Mobile oxygen vehicle departs to help Kovid patients in rural areas of Mathura | मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड मरीजों की मदद के लिए सचल ऑक्सीजन वाहन रवाना

मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड मरीजों की मदद के लिए सचल ऑक्सीजन वाहन रवाना

मथुरा, 18 मई जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने और संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षा के लिए मंगलवार को ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स’ (सचल ऑक्सीजन वाहन) रवाना किए गए हैं।

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडरों से लदे वाहनों को सोमवार की शाम ब्लॉक मुख्यालयों के लिए रवाना किया गया और मंगलवार सुबह से वह जरुरतमंदों को ‘प्राण वायु’ की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और मथुरा में कोविड-19 के नोडल अफसर मयूर माहेश्वरी ने कहा, ‘‘इससे ना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का प्रसार थमेगा बल्कि संक्रमण से होने वाली मौतें भी कम होंगी।’’

उन्होंने सोमवार की शाम जिले के 10 ब्लॉक मुख्यालयों और दो स्थानीय निकाय क्षेत्रों के लिए ऑक्सीजन वाहन रवाना किए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने की है।

माहेश्वरी ने इस कदम के लिए जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों के इलाज में चिकित्सकीय ऑक्सीजन बहुत महत्वपूर्ण है।

मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि इसके तहत बीमार व्यक्ति के परिजन को मथुरा में ‘समेकित नियंत्रण और कमान केन्द्र’ को फोन कॉल करना होगा और जरुरत के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर दो घंटे के भीतर उन तक पहुंच जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा नि:शुल्क होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mobile oxygen vehicle departs to help Kovid patients in rural areas of Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे