मनसे के अमित ठाकरे ने कल्याण डोंबिवली में सड़कों की खराब हालत के लिए शिवसेना पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: October 3, 2021 18:51 IST2021-10-03T18:51:51+5:302021-10-03T18:51:51+5:30

MNS's Amit Thackeray targets Shiv Sena for poor condition of roads in Kalyan Dombivali | मनसे के अमित ठाकरे ने कल्याण डोंबिवली में सड़कों की खराब हालत के लिए शिवसेना पर निशाना साधा

मनसे के अमित ठाकरे ने कल्याण डोंबिवली में सड़कों की खराब हालत के लिए शिवसेना पर निशाना साधा

ठाणे, तीन अक्टूबर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अमित ठाकरे ने सड़कों की खराब हालात को लेकर ठाणे जिले के कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) पर शासन कर रही शिवसेना पर निशाना साधा है।

इन दो शहरों की शनिवार को अपनी यात्रा के दौरान, ठाकरे ने कहा कि केडीएमसी में नागरिकों की सेवा करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है। डोंबिवली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों की खराब स्थिति और गड्ढों के कारण उन्होंने ट्रेन से यात्रा करने का फैसला किया।

ठाकरे ने कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी के पास इच्छाशक्ति की कमी है और इसलिए सड़कों की स्थिति खराब है। वे (शिवसेना) पिछले 25 वर्षों से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी), ठाणे में और केडीएमसी में सत्ता में हैं, लेकिन सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी हैं।”

उन्होंने कहा कि नासिक में मनसे के शासनकाल में बनी सड़कें अब भी अच्छी स्थिति में हैं। ठाकरे ने कहा, “ नासिक और पुणे में भी भारी बारिश हुई है, लेकिन सड़कों की हालत उतनी खराब नहीं है जितनी केडीएमसी और टीएमसी (ठाणे महानगरपालिका) के इलाकों में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MNS's Amit Thackeray targets Shiv Sena for poor condition of roads in Kalyan Dombivali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे