MLC By-Polls 2025: 5 सीट और 27 मार्च को उपचुनाव?, नागपुर के पूर्व महापौर और फडणवीस के करीबी संदीप दिवाकर राव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे पर दांव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2025 19:45 IST2025-03-16T19:43:43+5:302025-03-16T19:45:34+5:30

MLC By-Polls 2025: भाजपा के पास 132, शिवसेना के पास 57 और राकांपा के पास 41 विधायक हैं। इससे निचले सदन में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति को देखते हुए वे आसानी से सभी पांच सीट जीत सकते हैं।

MLC By-Polls 2025 BJP Releases List 3 Candidates 5 seats 27th March bet former Nagpur mayor Fadnavis close Sandeep Diwakar Rao Joshi Sanjay Kishanrao Kenekar Dadarao Yadavrao Keche | MLC By-Polls 2025: 5 सीट और 27 मार्च को उपचुनाव?, नागपुर के पूर्व महापौर और फडणवीस के करीबी संदीप दिवाकर राव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे पर दांव

file photo

HighlightsMLC By-Polls 2025: नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 18 मार्च है।MLC By-Polls 2025: आवश्यक हुआ तो 27 मार्च को मतदान होगा। MLC By-Polls 2025: उम्मीदवार 20 मार्च को अपना नाम वापस ले सकते हैं।

MLC By-Polls 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य विधान परिषद की पांच सीट पर 27 मार्च को होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक करीबी सहयोगी और एक पूर्व विधायक भी शामिल हैं। नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव में पांच विधान पार्षदों की जीत के कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी है। विधानसभा में पहुंचे विधान पार्षदों में से तीन भाजपा से हैं, जबकि एक-एक विधायक शिवसेना और राकांपा से हैं। तीनों ही दल राज्य में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ का हिस्सा हैं।

भाजपा ने रविवार को विधान परिषद उपचुनाव के लिए नागपुर के पूर्व महापौर और फडणवीस के करीबी सहयोगी संदीप दिवाकर राव जोशी, प्रदेश भाजपा इकाई के महासचिव संजय किशनराव केनेकर और पूर्व विधायक दादाराव यादवराव केचे के नामों की घोषणा की। केचे ने विदर्भ क्षेत्र के वर्धा जिले के अरवी निर्वाचन क्षेत्र से 2009 और 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।

उन्हें 2024 के चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया और भाजपा ने फडणवीस के पूर्व निजी सचिव सुमित वानखेड़े को अरवी सीट से मैदान में उतारा था। नामांकन दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 17 मार्च है। विधान परिषद सदस्यों का यह उपचुनाव 288 सदस्यीय विधानसभा में विधायक कोटे से हो रहा है।

भाजपा के पास 132, शिवसेना के पास 57 और राकांपा के पास 41 विधायक हैं। इससे निचले सदन में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति को देखते हुए वे आसानी से सभी पांच सीट जीत सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 18 मार्च है, जबकि उम्मीदवार 20 मार्च को अपना नाम वापस ले सकते हैं। यदि आवश्यक हुआ तो 27 मार्च को मतदान होगा, जिसमें विधायक निर्वाचक मंडल का हिस्सा होंगे। 

Web Title: MLC By-Polls 2025 BJP Releases List 3 Candidates 5 seats 27th March bet former Nagpur mayor Fadnavis close Sandeep Diwakar Rao Joshi Sanjay Kishanrao Kenekar Dadarao Yadavrao Keche

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे