अधिकारियों की टालमटोल के कारण विधायक ने ऑक्सीजन संयंत्र के लिए धन स्वीकृति की सिफारिश वापस ली

By भाषा | Updated: July 3, 2021 20:22 IST2021-07-03T20:22:20+5:302021-07-03T20:22:20+5:30

MLA withdraws recommendation for approval of funds for oxygen plant due to lapses of officials | अधिकारियों की टालमटोल के कारण विधायक ने ऑक्सीजन संयंत्र के लिए धन स्वीकृति की सिफारिश वापस ली

अधिकारियों की टालमटोल के कारण विधायक ने ऑक्सीजन संयंत्र के लिए धन स्वीकृति की सिफारिश वापस ली

भोपाल, तीन जुलाई मध्यप्रदेश में भाजपा के एक विधायक ने आरोप लगाया कि प्रशासन के टालमटोल रवैये के कारण राजगढ़ जिले के एक सदर अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए विधायक निधि से धन आवंटित करने की अपनी सिफारिश उन्होंने वापस ले ली है।

हालांकि, जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने नरसिंहगढ़ के विधायक राज्यवर्धन सिंह के आरोपों का खंडन किया है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कुशल शासन प्रदान करने का दावा गलत है।

जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में विधायक सिंह ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों और चिकित्सकीय ऑक्सीजन की मांग के मद्देनजर उन्होंने अप्रैल में राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में स्थित महाराजा सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए 47 लाख रुपये विधायक निधि से आवंटित करने की सिफारिश की थी।

उन्होंने बताया कि कलेक्टर से यह सूचना मिलने पर कि ओएनजीसी की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत वहां ऑक्सीजन संयंत्र लगाया जा रहा है, उन्होंने अपनी सिफारिश वापस ले ली।

सिंह ने कहा कि बाद में पता चला कि संयंत्र सारंगपुर में स्थापित होगा। ऐसे में उन्होंने नरसिंहगढ़ के लिए फिर से धन आवंटित करने की सिफारिश की जिसे 15 जून को संभागीय आयुक्त द्वारा अनुमोदित किया गया। उन्होंने पत्र में कहा कि कुछ दिन बाद उन्हें सूचित किया गया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नरसिंहगढ़ में एक ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर रहा है। विधायक ने कहा कि लेकिन इस संबंध में अब तक कुछ नहीं हुआ है इसलिए उन्होंने विधायक निधि से आवंटन वापस लेने का निर्णय लिया है।

राजगढ़ जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन विधायक ने अपनी सिफारिश वापस ले ली। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि परियोजना को पहले सारंगपुर में स्थानांतरित कर दिया गया था।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने पीटीआई भाषा से कहा कि यह मामला प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के खिलाफ लड़ाई में जरूरी ऑक्सीजन संयंत्र को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है। इससे सरकार के सुशासन के दावों की पोल खुल गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MLA withdraws recommendation for approval of funds for oxygen plant due to lapses of officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे