पूर्व विधायक नीता चौधरी की गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसने से हुई मौत, विधायक पति भी इलाजरत

By एस पी सिन्हा | Published: June 2, 2019 04:08 PM2019-06-02T16:08:49+5:302019-06-02T16:11:22+5:30

27 मई की देर रात नीता चौधरी अपने पति के साथ शादी समारोह से वापस घर लौटी थी. इसके बाद उन्होंने दूध गर्म करने के लिए रसोई घर का रुख किया. रसोई में घरेलू सिलेंडर में पहले से लीकेज हो रहा था.

MLA Mewalal chaudhary wife's nita chaudhary died because of cyllander blast | पूर्व विधायक नीता चौधरी की गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसने से हुई मौत, विधायक पति भी इलाजरत

पूर्व विधायक नीता चौधरी की गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसने से हुई मौत, विधायक पति भी इलाजरत

Highlights27 मई की देर रात नीता चौधरी अपने पति के साथ शादी समारोह से वापस घर लौटी थी.डॉक्टरों के मुताबिक नीता 90 प्रतिशत जल गईं थीं.आज इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में निधन हो गया.

बिहार के मुंगरे से जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की पत्नी सह पूर्व विधायक नीता चौधरी की आज मृत्यु हो गई है. वह बीते 27 मई की रात को एक शादी समारोह से लौटने के बाद घरेलू सिलेंडर में लीकेज से लगी आग में पूरी तरह झुलस गई थी. इस हादसे में जदयू विधायक भी उन्हें बचाने के चलते झुलस गए थे. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जदयू के तारापुर के पूर्व विधायक नीता चौधरी का आज इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में निधन हो गया. विगत 27 मई की रात वह अपने घर में ही रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण बुरी तरह जल गयी थी और उन्हें इलाज के लिए पहले पीएमसीएच, पटना और फिर दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल भेजा गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. 

Image result for mewalal chaudhary jdu

27 मई की देर रात नीता चौधरी अपने पति के साथ शादी समारोह से वापस घर लौटी थी. इसके बाद उन्होंने दूध गर्म करने के लिए रसोई घर का रुख किया. रसोई में घरेलू सिलेंडर में पहले से लीकेज हो रहा था. जैसे ही नीता ने लाइटर जलाया, एक आग का गोला भभक उठा क्योंकि नीता सिल्क की साड़ी पहने हुई थी, इसके चलते तेजी से उनकी साड़ी में आग लग गई. पत्नी की चीख सुनकर, उन्हें बचाने गए पति मेवालाल भी जल गए. 

दोनों को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक नीता 90 प्रतिशत जल गईं थीं. इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली रेफर किया गया. यहां दोनों दंपत्ति का इलाज चल रहा था. आज नीता ने इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली

Web Title: MLA Mewalal chaudhary wife's nita chaudhary died because of cyllander blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे