मिजोरम में आठ महीने के बच्चे समेत दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Updated: December 28, 2020 11:36 IST2020-12-28T11:36:53+5:302020-12-28T11:36:53+5:30

Mizoram confirmed infection in two people, including an eight-month-old baby | मिजोरम में आठ महीने के बच्चे समेत दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि

मिजोरम में आठ महीने के बच्चे समेत दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि

आइजोल, 28 दिसंबर मिजोरम में आठ महीने के एक बच्चे समेत दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4184 हो गयी है।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि लांगतलाई जिले में रैपिड एंटीजन जांच से संक्रमण के दोनों मामलों की पुष्टि हुई। संक्रमित पायी गयी एक महिला लांगतलाई में एक अस्पताल में नर्स है। दोनों मरीजों में संक्रमण के लक्षण मिले।

मिजोरम में 127 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसमें आइजोल जिले में 64, लांगतलाई में 11, सेरछिप में चार, कोलासिब में आठ, चम्फाई में चार, सैतुल में दो और हनाथियाल में तीन लोगों का उपचार चल रहा है।

सिआहा, मामित और खावज्वाल जिले कोविड-19 से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 4049 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को 103 नमूनों की जांच के साथ अब तक 1,76,234 नमूनों की जांच की गयी है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में ठीक होने की दर 96.78 प्रतिशत और संक्रमण दर 2.40 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram confirmed infection in two people, including an eight-month-old baby

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे