वीडियो देखकर स्तब्ध हूं, भीतर तक हिल गया हूं; मणिपुर की घटना पर बोले मिजोरम के सीएम- हालात बिगड़ गए हैं, चुप्पी कोई विकल्प नहीं है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2023 03:03 PM2023-07-20T15:03:15+5:302023-07-20T15:08:56+5:30

चार मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि मैतेई समुदाय के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं।

Mizoram cm zoramthanga on Manipur viral video situation has worsened silence is not an option | वीडियो देखकर स्तब्ध हूं, भीतर तक हिल गया हूं; मणिपुर की घटना पर बोले मिजोरम के सीएम- हालात बिगड़ गए हैं, चुप्पी कोई विकल्प नहीं है

वीडियो देखकर स्तब्ध हूं, भीतर तक हिल गया हूं; मणिपुर की घटना पर बोले मिजोरम के सीएम- हालात बिगड़ गए हैं, चुप्पी कोई विकल्प नहीं है

Highlightsमिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा कि ऐसा लगता है कि पड़ोसी राज्य में स्थिति ‘‘बिगड़’’ गई है।उन्होंने मामले में फौरन कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि चुप्पी कोई विकल्प नहीं है।मिजोरम के सीएम ने कहा कि हमारे चुप रहकर बैठने से स्थिति शांत हो जाएगी ? मुझे नहीं लगता। 

आइजोलः मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने का वीडियो सामने आने के एक दिन बाद मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा कि ऐसा लगता है कि पड़ोसी राज्य में स्थिति ‘‘बिगड़’’ गई है। उन्होंने मामले में फौरन कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि चुप्पी कोई विकल्प नहीं है।

जोरमथांगा ने एक बयान में कहा कि वह सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो को देखकर स्तब्ध हैं

जोरमथांगा ने एक बयान में कहा कि वह सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो को देखकर स्तब्ध हैं और इसने उन्हें झकझोर दिया है। इस बाबत उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में क्रूर हिंसा न केवल पड़ोसी राज्य पर बल्कि पूरे देश पर असर डालती है। ऐसा लगता है कि हालात बिगड़ गए हैं। मैं वाकई में वीडियो देखकर स्तब्ध हूं तथा भीतर तक हिल गया हूं।’’

वीडियो क्रूर, निर्दयी, जघन्य, निंदनीय और पूरी तरह अमानवीय है

मिजोरम के मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर में दो वैफेइ महिलाओं के यौन उत्पीड़न की ‘‘हैरान’’ करने वाली वीडियो ‘‘क्रूर, निर्दयी, जघन्य, निंदनीय और पूरी तरह अमानवीय’’ है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को मणिपुर की ‘‘बड़ी समस्या’’ के लिए एक स्थायी समाधान की आवश्यकता है जिसे केवल केंद्र सरकार ही हल कर सकती है।

जोरमथांगा ने आगे कहा कि ‘मैं फिर कहता हूं - ‘कई लोगों की जान चली गई, हर जगह खूनखराबा, शारीरिक यातना है और पीड़ित शरण लेने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि वे पीड़ित मेरे मित्र और मेरे परिजन, मेरा अपना खून हैं और क्या केवल हमारे चुप रहकर बैठने से स्थिति शांत हो जाएगी ? मुझे नहीं लगता। 

चुप्पी कोई विकल्प नहीं है, मैं फौरन शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने का आह्वान करता हूं

 उन्होंने कहा, ‘‘चुप्पी कोई विकल्प नहीं है। मैं फौरन शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने का आह्वान करता हूं। मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार के लिए यह अनिवार्य है कि वह फौरन शांति बहाल करने के तरीके तलाश करें। अत: मैं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से तत्काल कार्रवाई करने तथा दोषियों को सजा दिलाने का अनुरोध करता हूं।’’

गौरतलब है कि चार मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि मैतेई समुदाय के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं। फिर उनको खेत में ले जाते दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार भी किया।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Mizoram cm zoramthanga on Manipur viral video situation has worsened silence is not an option

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे