मिजोरम उपचुनाव: चुनाव आयोग ने मतदान, मतगणना की तारीखों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया

By भाषा | Published: April 12, 2021 09:26 PM2021-04-12T21:26:26+5:302021-04-12T21:26:26+5:30

Mizoram by-election: Election Commission decided not to change the dates of voting, counting | मिजोरम उपचुनाव: चुनाव आयोग ने मतदान, मतगणना की तारीखों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया

मिजोरम उपचुनाव: चुनाव आयोग ने मतदान, मतगणना की तारीखों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया

आइजोल, 12 अप्रैल चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि मिजोरम में सेरछिप विधानसभा उपचुनाव पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 17 अप्रैल को ही होगा और मतगणना दो मई को होगी।

उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा 16 मार्च को की गई थी।

मुख्यमंत्री जोरामथांगा, विपक्षी पार्टी जोराम पीपुल्स मूवमेंट तथा सेंवेंथ-डे एडवेंटिस्ट चर्च को लिखे पत्रों में चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान और मतगणना की तारीखों को आगे बढ़ाने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि ये तारीखें कई चीजों पर गौर करने के बाद निर्धारित की गई थी।

चुनाव आयोग के सचिव मधुसूदन गुप्ता के हस्ताक्षर वाले इन पत्रों में कहा गया है, ‘‘उपचुनाव 17 अप्रैल को होगा और मतगणना दो मई को होगी।

गौरतलब है कि मतदान और मतगणना की तारीखें ईसाई समुदाय के महत्वपूर्ण दिनों में पड़ने के कारण इन्हें टालने का पिछले महीने अनुरोध किया गया था।

इस उपचुनाव के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस सीट से मौजूदा विधायक लालदुहोमा को नवंबर 2020 में दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिये जाने चलते उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram by-election: Election Commission decided not to change the dates of voting, counting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे