नोएडा से लापता युवती सहेली के साथ लिव-इन में रहती मिली, पुलिस ने हस्तक्षेप से इंकार किया

By भाषा | Published: August 18, 2021 06:35 PM2021-08-18T18:35:02+5:302021-08-18T18:35:02+5:30

Missing girl from Noida found living in live-in with friend, police refuse to interfere | नोएडा से लापता युवती सहेली के साथ लिव-इन में रहती मिली, पुलिस ने हस्तक्षेप से इंकार किया

नोएडा से लापता युवती सहेली के साथ लिव-इन में रहती मिली, पुलिस ने हस्तक्षेप से इंकार किया

उत्तर प्रदेश के नोएडा से कथित तौर पर लापता 19 वर्षीय युवती रामपुर जिले में अपनी एक सहेली के साथ लिव-इन संबंध में रहती पायी गई है। युवती के परिजन ने जुलाई में उसके लापता होने की शिकायत दी थी। हालांकि, युवती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से सहेली के साथ रह रही है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि लापता युवती बीए की छात्रा है और वह रामपुर जिले के स्वार स्थित अपनी सहेली के साथ उसके घर में अपनी इच्छा से रह रही है। स्वार के सर्किल अधिकारी धरम सिंह मरचाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, '' कुछ दिनों की तलाश के बाद युवती हाल ही में जिले के शाहबाद इलाके में अपनी सहेली के साथ रहती पायी गई है जोकि एमए की छात्रा है। युवती को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था, जहां उसने अधिकारियों को बताया कि वह अपनी मर्जी से सहेली के साथ रह रही है।'' उन्होंने बताया कि दोनों छात्राओं के परिवारों को बैठक के लिए बुलाया गया था, जहां युवती ने सहेली के साथ रहने की बात कही। अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़कियां बालिग हैं और ऐसे में पुलिस ने उनके फैसले में हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि समलैंगिक एवं लिव-इन संबंध को कई लोग स्वीकार नहीं करते हैं। हालांकि, अदालत ऐसे जोड़ों को कानूनी रूप से वैध करार देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing girl from Noida found living in live-in with friend, police refuse to interfere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PTI