लापता चिकित्‍सक का शव मिला, हत्‍या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 14, 2021 22:26 IST2021-02-14T22:26:06+5:302021-02-14T22:26:06+5:30

Missing doctor's body found, two people arrested for murder | लापता चिकित्‍सक का शव मिला, हत्‍या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

लापता चिकित्‍सक का शव मिला, हत्‍या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

अमेठी (उप्र), 14 फरवरी अमेठी जिले के जामो कस्बे के रहने एक निजी चिकित्सक की हत्या के आरोप में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि 40 वर्षीय चिकित्सक जयकरन प्रजापति 11 फरवरी की शाम से लापता थे। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को जयकरन प्रजापति की मोटर साइकिल और मोबाइल फोन जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संभई नाले के नीचे जंगल में मिला था। उनका अधजला शव शनिवार रात जगदीशपुर-जायस मार्ग पर मरौचा के जंगल में मिला।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि इस मामले में आशीष दुबे और संतोष कुमार तिवारी नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सक जय करण प्रजापति लोगों से धन इकट्ठा करके लॉटरी निकालने का कारोबार भी करते थे जिसमें धन के लेनदेन को लेकर आशीष दुबे से उनका झगड़ा हुआ था और आशीष ने संतोष के साथ मिलकर प्रजापति का अपहरण करके उनकी हत्या कर दी और शव को जलाकर उसे दफन कर दिया था।

प्रजापति के पिता गंगाराम ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि हत्यारों ने पांच फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें शव को रखकर जला दिया और दफन कर उसके ऊपर आम का पेड़ लगा दिया था।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing doctor's body found, two people arrested for murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे