कोविड-19 महामारी में बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवाई है। उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए यह दौर बेहद भयावह है। कई लोगों अपने प्रियजनों की तस्वीरें देखकर और उनके साथ बिताए बेहतरीन पलों को याद कर किसी तरह से दिन काट रहे हैं। कर्नाटक की एक 9 साल की लड़की ने कोविड-19 में अपनी मां को खो दिया है। अब इस लड़की को अपनी मां के खोए हुए मोबाइल फोन का इंतजार है, जिससे वह अपनी मां के साथ बिताए लम्हों को फिर से जी सके। उसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
कोडागु जिले के गुम्मानाकोली गांव की रितिक्षा भी अपनी मां और पिता के साथ कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी। उसके पिता नवीन कुमार दिहाड़ी मजदूर है। कोरोना संक्रमित होने के बाद रितिक्षा अपने घर में ही आइसोलेट रही लेकिन मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर रितिक्षा की मां का आईसीयू में इलाज चला, लेकिन 16 मई को उनकी मृत्यु हो गई।
मोबाइल का पता लगाने की गुहार
रितिक्षा की मां की मौत के बाद से ही मोबाइल गायब है। जिसके बाद उसने पुलिस उपायुक्त, स्थानीय विधायक और अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखकर मोबाइल का पता लगाने के लिए कहा है। उसकी अपील अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद जिला प्रशासन पर मोबाइल ढूंढने का दबाव बढ़ रहा है।
मोबाइल में हैं मां की यादें
रितिक्षा ने कहा कि मोबाइल फोन में मेरी मां की यादें हैं। यदि किसी ने इसे लिया है वह उसे वापस कर दे। साथ ही उसके पिता ने कुशालनगर पुलिस स्टेशन में जिले के कोविड-19 अस्पताल से मोबाइल फोन के गायब होने की एफआइआर दर्ज कराई है।
अस्पताल भी मोबाइल ढूंढने में जुटा
इस मामले के वायरल होने के बाद अस्पताल भी मोबाइल ढूंढने में जुट गया है। अस्पताल के कुशवंत कोलिबेल ने कहा कि हम मोबाइल ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। आमतौर पर मृतक के सामान को परिवार के लोगों को लौटा दिया जाता है। हमारे पास ऐसे कई मोबाइल हैं, जिन्हें उनके परिवार के लोग अस्पताल से नहीं ले गए। जैसे ही हमें वो मोबाइल फोन मिलेगा, हम परिवार को लौटा देंगे।