महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिलाओं और बच्चों के कल्याण पर शोध के लिए प्रस्ताव मांगा

By भाषा | Updated: March 26, 2021 20:41 IST2021-03-26T20:41:41+5:302021-03-26T20:41:41+5:30

Ministry of Women and Child Development seeks proposals for research on the welfare of women and children | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिलाओं और बच्चों के कल्याण पर शोध के लिए प्रस्ताव मांगा

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिलाओं और बच्चों के कल्याण पर शोध के लिए प्रस्ताव मांगा

नयी दिल्ली, 26 मार्च केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ऐसी शोध परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किया है, जिनके निष्कर्ष को आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने से जुड़ी कार्य योजनाओं का हिस्सा बनाया जा सके।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि खाद्य एवं पोषण जैसे विभिन्न पहलुओं समेत महिलाओं एवं बच्चों के विकास और कल्याण से जुड़े कई क्षेत्रों में इन शोध परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा।

उसने कहा, ‘‘शोध परियोजनाओं को शुरू करने के लिए शोध प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं, जिसका उद्देश्य शोध के माध्यम से प्राप्त होने वाले परिणामों को ज़मीनी स्तर पर लागू करके देशभर में होने वाली आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी में सुधार किया जा सके।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘खाद्य एवं पोषण जैसे विभिन्न पहलुओं सहित महिलाओं एवं बच्चों के विकास और कल्याण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में इन शोध परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Women and Child Development seeks proposals for research on the welfare of women and children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे