ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई

By भाषा | Updated: December 20, 2020 21:24 IST2020-12-20T21:24:07+5:302020-12-20T21:24:07+5:30

Ministry of Health convened emergency meeting on Monday due to new type of Corona virus in Britain | ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई

(पायल बनर्जी)

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) की पहचान होने के बीच इस पर चर्चा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को संयुक्त निगरानी समूह (जेएमजी) की आपात बैठक बुलाई है।

माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का नया प्रकार ब्रिटेन में संक्रमण को तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार है।

ब्रिटेन की सरकार द्वारा वायरस के नए प्रकार के ''नियत्रंण से बाहर'' होने की चेतावनी जारी करने के बाद यूरोपीय यूनियन के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उडानों पर रोक लगा दी है। वहीं, ब्रिटेन ने भी रविवार से सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया है।

एक सूत्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, '' ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के चलते इस पर चर्चा के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) की अध्यक्षता में सोमवार को संयुक्त निगरानी समूह की बैठक होगी। भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ रॉडरिको एच ऑफ्रिन भी बैठक में शामिल हो सकते हैं जोकि जेएमजी के सदस्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Health convened emergency meeting on Monday due to new type of Corona virus in Britain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे