सैनिक स्कूल सोसाइटी से संबद्ध होने वाले 100 स्कूलों में छात्रों के लिए रक्षा मंत्रालय की छात्रवृत्ति

By भाषा | Published: October 13, 2021 10:27 PM2021-10-13T22:27:07+5:302021-10-13T22:27:07+5:30

Ministry of Defense Scholarship for students in 100 schools affiliated to Sainik Schools Society | सैनिक स्कूल सोसाइटी से संबद्ध होने वाले 100 स्कूलों में छात्रों के लिए रक्षा मंत्रालय की छात्रवृत्ति

सैनिक स्कूल सोसाइटी से संबद्ध होने वाले 100 स्कूलों में छात्रों के लिए रक्षा मंत्रालय की छात्रवृत्ति

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर रक्षा मंत्रालय एक नयी योजना के तहत सैनिक स्कूल सोसाइटी से संबद्ध होने वाले 100 स्कूलों में कक्षा छह के अधिकतम 50 छात्रों को हर साल 40,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को रक्षा मंत्रालय के तहत सैनिक स्कूल सोसाइटी के साथ शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से सरकारी और निजी क्षेत्रों में 100 स्कूलों की संबद्धता को मंजूरी दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि नए स्कूलों में कक्षा छह में प्रवेश के साथ शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। इसलिए पहले वर्ष छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए होगी और कक्षा 12 के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति उत्तरोत्तर बढ़ायी जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के तहत कक्षा छह से कक्षा 12 तक प्रति वर्ष 50 छात्रों तक 50 प्रतिशत फीस की छात्रवृत्ति देने की परिकल्पना की गयी है जिसकी ऊपरी सीमा 40,000 रुपये प्रति वर्ष होगी। शुरू में, वित्तीय सहायता के कारण हर साल प्रति स्कूल प्रति कक्षा अधिकतम व्यय 20 लाख रुपये होगा। 100 स्कूलों में से प्रत्येक को मौजूदा किसी सैनिक स्कूल के तहत रखा जाएगा। अभी देश भर में 33 सैनिक स्कूल संचालित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Defense Scholarship for students in 100 schools affiliated to Sainik Schools Society

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे