रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक बोले- मोदी सरकार सैनिकों के लिए सर्वश्रेष्ठ अस्त्र, रक्षात्मक कवच प्रणाली सुनिश्चित करेगी

By भाषा | Published: January 7, 2021 07:41 AM2021-01-07T07:41:51+5:302021-01-07T07:46:43+5:30

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि श्रीपद नाईक ने यहां एक कार्यक्रम में थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को 100,000वीं बुलेट प्रूफ जैकेट प्रदान की।

Minister of State for Defense Shripad Naik said - Modi government will ensure best weapon, defensive armor system for soldiers | रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक बोले- मोदी सरकार सैनिकों के लिए सर्वश्रेष्ठ अस्त्र, रक्षात्मक कवच प्रणाली सुनिश्चित करेगी

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsबयान के अनुसार श्रीपद नाईक ने कार्यक्रम में कहा कि मोदी सरकार ने सैनिकों की अभियानगत सुरक्षा पर काफी अधिक जोर दिया है। श्रीपद नाईक ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने शत्रु से लड़ाई के दौरान सेना के ‘‘बहुमूल्य जीवन’’ को बचाने की अपनी प्रतिबद्धता का ध्यान रखा है।

नयी दिल्ली:  भारत के रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने बुधवार को कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि ‘‘सैनिकों को सर्वश्रेष्ठ अस्त्र और रक्षात्मक कवच प्रणाली’’ उपलब्ध हो। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नाईक ने यहां एक कार्यक्रम में थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को 100,000वीं बुलेट प्रूफ जैकेट प्रदान की।

बयान के अनुसार नाईक ने कार्यक्रम में कहा कि मोदी सरकार ने सैनिकों की अभियानगत सुरक्षा पर काफी अधिक जोर दिया है और इसने शत्रु से लड़ाई के दौरान उनके ‘‘बहुमूल्य जीवन’’ को बचाने की अपनी प्रतिबद्धता का ध्यान रखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार सुनिश्चित करेगी कि भारतीय सैनिकों को सर्वश्रेष्ठ अस्त्र और रक्षात्मक कवच प्रणाली उपलब्ध हो तथा इस तरह की आवश्यकताएं हमेशा शीर्ष प्राथमिकता में रहेंगी।’’

मंत्री ने निर्धारित समय से चार महीने पूर्व ही पहली एक लाख बुलेट प्रूफ जैकेटों की आपूर्ति के लिए कंपनी एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड की सराहना की। उन्होंने उल्लेख किया कि ये बुलेट प्रूफ जैकेट ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत देश में निर्मित उत्पाद हैं। 

बता दें कि बीते दिनों चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा सेना को हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहने व अपने साजो-समान को बेहतर करने के निर्देश दिए जाने के बाद दुनिया भर में एक खास संकेत गया है। चीन के भारत समेत कई देशों के साथ विवाद हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि सभी देशों ने शी के इस बयान को गंभीरता से लिया है। एलएसी पर पीएलए व भारतीय सेना के बीच तनाव की स्थिति है। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Minister of State for Defense Shripad Naik said - Modi government will ensure best weapon, defensive armor system for soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे