युवती की मौत के मामले में नाम आने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे मंत्री, मंदिर में की पूजा

By भाषा | Published: February 23, 2021 03:33 PM2021-02-23T15:33:29+5:302021-02-23T15:33:29+5:30

Minister in public, worshiped in temple for the first time after the name of the girl's death | युवती की मौत के मामले में नाम आने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे मंत्री, मंदिर में की पूजा

युवती की मौत के मामले में नाम आने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे मंत्री, मंदिर में की पूजा

मुंबई, 23 फरवरी विपक्ष द्वारा पुणे में युवती की मौत के मामले से नाम जोड़ने के बाद सार्वजनिक तौर पर नहीं दिख रहे महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ मंगलवार को वाशिम जिले में मंदिर में पूजा करने पहुंचे।

राठौड़ यवतमाल स्थित अपने आवास से सड़क मार्ग से पड़ोसी जिले वाशिम स्थित पोहरादेवी मंदिर गए और वहीं पूजा-अर्चना की।

यह मंदिर बंजारा समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और राठौड़ इसी समुदाय से आते हैं।

मंदिर में बड़ी संख्या में मंत्री के समर्थक उपस्थित थे।

शिवसेना नेता राठौड़ अपने गृह जिले यवतमाल के प्रभारी मंत्री भी हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में और विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया था कि पुणे में हुई 23 साल की युवती की मौत का राठौड़ से कुछ संबंध है।

पुणे के हडपसर में एक इमारत से गिर कर आठ फरवरी को युवती की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister in public, worshiped in temple for the first time after the name of the girl's death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे