'पूर्व सीएम' के विवादित बयान पर मंत्री दिलीप अहिरवार ने शिवराज के पकड़े पैर,मांगी माफी

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: January 8, 2024 05:03 PM2024-01-08T17:03:22+5:302024-01-08T17:05:26+5:30

मोहन कैबिनेट के नये नवेले मंत्री दिलीप अहिरवार आज पूर्व मुख्यमंत्री मामा के घर पहुचे और कई बार शिवराज के पैर छूकर माफी मांगी मोहन सरकार में मंत्री दिलीप अहिरवार ने बीते दिनों 'पूर्व सीएम' शब्द के इस्तेमाल के साथ कुछ ऐसा विवादित कहा था जिस पर बवाल मच गया था।

Minister Dilip Ahirwar held Shivraj's feet on the controversial statement of 'former CM', apologized | 'पूर्व सीएम' के विवादित बयान पर मंत्री दिलीप अहिरवार ने शिवराज के पकड़े पैर,मांगी माफी

'पूर्व सीएम' के विवादित बयान पर मंत्री दिलीप अहिरवार ने शिवराज के पकड़े पैर,मांगी माफी

Highlightsमोहन के मंत्री दीलिप अहिरवार ने शिवराज से मांगी माफीपूर्व सीएम शब्द के इस्तेमाल के साथ दिया था विवादित बयान

मोहन कैबिनेट के मंत्री दीलिप अहिरवार ने मांगी माफी

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में पहली बार विधायक चुने जाने के बाद पहली बार मंत्री बने दिलीप अहिरवार का विवादित बयान सुर्खियों में है। लेकिन आज मंत्री दिलीप अहिरवार अपने विवादित बयान के बाद शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे और कई बार उनके पैर छूकर माफी मांगी।

गोद गांव के विकास के सवाल पर पूर्व सीएम पर दिया था विवादित बयान

 दरअसल पूरा मामला यह की नई सरकार के गठन के बाद मोहन यादव की सरकार में कैबिनेट राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मंत्री दिलीप अहिरवार बिना किसी का नाम लिए पूर्व सीमा पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे थे। कांग्रेस ने दिलीप अहिरवार के बयान को शिवराज सिंह चौहान पर हमला बताया था। वायरल वीडियो में मंत्री दिलीप अहिरवार कह रहे थे कि पूर्व सीएम ने तो जाने किस-किस को गोद लिया था। कुछ किया नहीं, सिर्फ बोलते थे। इसी कारण ऐसा परिणाम हुआ।
सुनिए दिलीप अहिरवार का वाइरल वीडियो...

लेकिन इस पूरे मामले को लेकर दिलीप अहिरवार की  सफाई सामने आई और दिलिप अहिरवार ने कहा कि उनका बयान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर था लेकिन तब तक बात बढ़ चुकी थी। इसी बात को संभालने के लिए मंत्री दिलीप अहिरवार आज भोपाल में शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे और कई बार शिवराज सिंह चौहान के पैर पड़कर माफी मांगी।

 हालांकि इस मुलाकात के बाद दिलीप अहिरवार और शिवराज सिंह चौहान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। लेकिन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है की दिलीप अहिरवार शिवराज के पैर पड़कर अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग रहे हैं।
 

Web Title: Minister Dilip Ahirwar held Shivraj's feet on the controversial statement of 'former CM', apologized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे