रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- CDS पद सृजित करने की प्रेरणा पूर्व सैनिकों से मिली

By भाषा | Published: January 14, 2020 06:06 PM2020-01-14T18:06:04+5:302020-01-14T18:06:04+5:30

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘भारत आज सुरक्षित है, भारत की सीमाएं, भारत की एकता और अखंडता सुरक्षित है तो इसका पूरा श्रेय भारत आप जैसे बहादुर लोगों को देना चाहता है, देश की सेना के जवानों को देना चाहता है।’’ 

Military veterans wanted creation of CDS post says Rajnath Singh | रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- CDS पद सृजित करने की प्रेरणा पूर्व सैनिकों से मिली

File Photo

Highlightsचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ या सीडीएस पद सृजित करने की प्रेरणा उन्हें पूर्व सैनिकों से ही मिली थीराजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अगर आज सुरक्षित है तो इसका पूरा श्रेय सेना के जवानों को जाता है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ या सीडीएस) पद सृजित करने की प्रेरणा उन्हें पूर्व सैनिकों से ही मिली थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अगर आज सुरक्षित है तो इसका पूरा श्रेय सेना के जवानों को जाता है। सिंह यहां सप्तशक्ति कमान में राष्ट्रीय गौरव सेनानी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे। सिंह ने कहा, ‘‘सीडीएस पर देश में 20-21 साल से चर्चा चल रही थी। लेकिन रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद जैसे ही मैंने प्रधानमंत्री से चर्चा की तो उन्होंने क्षण भर की देर नहीं लगाई। उन्होंने हां कह दिया। जून में हमारी उनसे इस पर चर्चा हुई और 15 अगस्त को घोषणा कर दी गयी।’’ 

सिंह ने कहा कि सीडीएस पद सृजित करने की प्रेरणा पूर्व सैनिकों से मिली थी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत आज सुरक्षित है, भारत की सीमाएं, भारत की एकता और अखंडता सुरक्षित है तो इसका पूरा श्रेय भारत आप जैसे बहादुर लोगों को देना चाहता है, देश की सेना के जवानों को देना चाहता है।’’ 

सिंह ने कहा, ‘‘पूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान की परंपरा लंबे समय से इस देश में चली आ रही है। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि कोई सैनिक सेना के लिए अपनी सक्रिय सेवा भले ही छोड़ दे मगर सेना को अपने सैनिकों को एक संस्था के रूप में कभी नहीं छोड़ना चाहिए। कार्यक्रम में थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद थे। 

Web Title: Military veterans wanted creation of CDS post says Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे