डीजीसीए अधिकारी की इस बड़ी चूक से पाकिस्तान में एफ-16 से घिरा था स्पाइसजेट यात्री विमान, यहां जानें वजह

By स्वाति सिंह | Published: October 19, 2019 11:37 AM2019-10-19T11:37:14+5:302019-10-19T11:38:54+5:30

बीते हफ्ते यह विमान दिल्ली से उड़ान भरकर काबुल जा रहा था। बता दें कि मिलिट्री ट्रांसपोंडर कोड कमर्शल कोड से अलग होता। डीजीसीए के अधिकारी को इस लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

Military code error by DGCA led to SpiceJe aircraft lapse pakistani F-16 provide military code instead of commercial | डीजीसीए अधिकारी की इस बड़ी चूक से पाकिस्तान में एफ-16 से घिरा था स्पाइसजेट यात्री विमान, यहां जानें वजह

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsस्पाइसजेट के विमान को एन 32 कोड दिया गया था, इसका इस्तेमाल आमतौर पर भारतीय वायु सेना करती है।यह घटना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के ही एक अधिकारी की चूक की वजह से हुई है।

स्पाइसजेट के विमान को पाकिस्तानी एफ- 16 फाइटर जेट्स से घेरे जाने के मामले में नई खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह घटना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के ही एक अधिकारी की चूक की वजह से हुई है। दरअसल, डीजीसीए के अधिकारी ने इस विमान को कमर्शल एयरलाइनर की जगह मिलिट्री का 'ट्रांसपोंडर कोड' दे दिया था। जिसकी वजह से स्पाइसजेट के इस यात्री विमान को  भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि बीते हफ्ते यह विमान दिल्ली से उड़ान भरकर काबुल जा रहा था। बता दें कि मिलिट्री ट्रांसपोंडर कोड कमर्शल कोड से अलग होता। मिलिट्री कोड वाले रेडार की पकड़ में आ जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए के अधिकारी को इस लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्पाइसजेट के विमान को एन 32 कोड दिया गया था, इसका इस्तेमाल आमतौर पर भारतीय वायु सेना करती है। डीजीसीए अधिकारी की यह चूक बेहद गंभीर थी। इसकी वजह से पाकिस्तानी एफ- 16 ने बिना नुकसान पहुंचाए स्पाइसजेट एयरक्राफ्ट को अपनी सीमा से बाहर किया। इसके लिए भारतीय अधिकारियों ने व्यक्तिगत तौर पर पाकिस्तानी अधिकारियों को धन्यवाद भी कहा। 

Web Title: Military code error by DGCA led to SpiceJe aircraft lapse pakistani F-16 provide military code instead of commercial

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे