जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने जवान की गोली मार कर हत्या की
By भाषा | Updated: April 9, 2021 21:12 IST2021-04-09T21:12:21+5:302021-04-09T21:12:21+5:30

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने जवान की गोली मार कर हत्या की
श्रीनगर, नौ अप्रैल जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सेना के एक जवान की गोली मार कर हत्या कर दी । जवान छुट्टियों में अपने घर आया था । पुलिस ने यह जानकारी दी ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के बिजबेहरा इलाके के गोरीवन में स्थित हवलदार सलीम के आवास के बाहर उसे गोली कर घायल कर दिया ।
अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।