लाइव न्यूज़ :

कश्मीर: घाटी में आई प्रवासी पक्षियों की बहार, अब तक 8 लाख आ चुके है पंक्षी, कुछ दिनों में 12 से 14 लाख आने की है उम्मीद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 12, 2022 15:56 IST

आपको बता दें कि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में शालबाग वेटलैंड में ही इस बार 15000 के करीब प्रवासी पक्षियों ने डेरा जमाया है। एक अन्य अधिकारी के अनुसार, शालबाग वेटलैंड में इस बार एक प्रमुख पक्षी उत्सव आयोजित किया जाएगा क्योंकि प्रशासन को उम्मीद है कि इस अभयारण्य में अधिक से अधिक संख्या में प्रवासी पक्षी आएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देकश्मीर में प्रवासी पक्षियों का आना अब शुरू हो गया है। अब तक ये पंक्षी आठ लाख की संख्या में आ चुके है।ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में कई और पंक्षियों की भी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

जम्मू: कश्मीर में शांति की बयार के साथ ही प्रवासी पक्षियों की भी बहार आई हुई है। इस साल अभी तक अक्तूबर से कश्मीर में लगभग आठ लाख से कुछ अधिक प्रवासी पक्षी आए हैं। यह संख्या अगले कुछ दिनों में 12 से 14 लाख पहुंचने की भी उम्मीद जताई जा रही है। 

साइबेरिया, चीन और जापान से यहां पर आती है पंक्षियां

श्रीनगर के बाहरी इलाके में जैनकोट क्षेत्र में स्थित होकरसर के अतिरिक्त शालबाग वेटलैंड में भी साइबेरिया चीन और जापान से आने वाले लाखों प्रवासी पक्षियों ने डेरा लगाया है। ये पक्षी अक्तूबर में ठंड की शुरूआत से ही आने शुरू हो गए थे।

इस साल कोई नई पंक्षी नहीं आई है

शालबाग के रेंज आफिसर मुहम्मद अशरफ काबली के बकौल, मौसम में सुधार के बाद उनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल घाटी में कोई नया पक्षी नहीं आया है। काबली ने बताया कि घाटी में आने वाले कुछ पुराने पक्षी गीज, बार गीज, व्हाइट हील डक, शोवेलर, रेड-क्रेस्टेड पोचर्ड, व्हाइट-आइड पोचर्ड, कामन टील, पिंटेल, मैलार्ड, गडवाल, कूट, हुंक और ग्रेलैग हैं। इनमें से, पिंटेल, कामन टील और गडवाल इस वेटलैंड में अधिकतम संख्या में आते हैं।

पंक्षियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रमुख पक्षी उत्सव का होगा आयोजन

यही नहीं मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में शालबाग वेटलैंड में ही इस बार 15000 के करीब प्रवासी पक्षियों ने डेरा जमाया है। एक अन्य अधिकारी के अनुसार, शालबाग वेटलैंड में इस बार एक प्रमुख पक्षी उत्सव आयोजित किया जाएगा क्योंकि प्रशासन को उम्मीद है कि इस अभयारण्य में अधिक से अधिक संख्या में प्रवासी पक्षी आएंगे। 

उनका कहना था कि इस वेटलैंड में इस बार जलस्तर भी बढ़ गया है और अब इसके आसपास बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा व एक पुल का भी जीर्णाद्धार किया जाएगा ताकि यहां और गतिविधियां संचालित की जा सकें।

इन पंक्षियों के आने पर क्या कहना है वाइल्ड लाइफ वार्डन वेटलैंड्स का

कश्मीर की वाइल्ड लाइफ वार्डन वेटलैंड्स इफशान दीवान का कहना था कि उन्हें इस साल 12 से 14 लाख प्रवासी पक्षियों के आने की उम्मीद है। वे कहती थीं कि पक्षियों के अवैध शिकार को रोकने के लिए सभी नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं। 

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि ये पक्षी कश्मीर के पारिस्थितिक तंत्र को बनाए रखने में सहायक हैं, इसलिए उन्हें उतना ही प्यार किया जाना चाहिए जितना हम अपने बच्चों को देते हैं।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरचीनजापान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट