'मिग-29के' हादसा : लापता पायलट की तलाश जारी

By भाषा | Published: November 30, 2020 09:11 PM2020-11-30T21:11:21+5:302020-11-30T21:11:21+5:30

'MiG-29K' accident: search for missing pilot continues | 'मिग-29के' हादसा : लापता पायलट की तलाश जारी

'मिग-29के' हादसा : लापता पायलट की तलाश जारी

मुंबई, 30 नवंबर भारतीय नौसेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए प्रशिक्षु ‘मिग 29के’ विमान हादसे के बाद से लापता दूसरे पायलट की तलाश जारी है और इसके लिए नौकाएं एवं विमान तैनात किए गए हैं। यह विमान 26 नवंबर को गोवा के तट से अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया था। नौसेना के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक सैन्य विज्ञप्ति के मुताबिक, लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह का पता लगाने के लिए नौसेना की नौकाएं एवं विमान तटीय क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। साथ ही गोताखोरों की मदद से पानी के भीतर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

नौसेना ने रविवार को कहा था कि गोवा के तट से अरब सागर में लापता हो गए मिग-29 के विमान का कुछ मलबा मिल गया है, जिसमें विमान का टर्बो चार्जर, ईंधन टैंक इंजन, विंग इंजन समेत कुछ मलबा मिला है। रूस निर्मित विमान ने बृहस्पतिवार को विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी और शाम में करीब पांच बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'MiG-29K' accident: search for missing pilot continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे