दिल्ली बंद के दौरान मेट्रो सेवाएं में कटौती की गयी

By भाषा | Published: April 19, 2021 05:29 PM2021-04-19T17:29:07+5:302021-04-19T17:29:07+5:30

Metro services cut during Delhi bandh | दिल्ली बंद के दौरान मेट्रो सेवाएं में कटौती की गयी

दिल्ली बंद के दौरान मेट्रो सेवाएं में कटौती की गयी

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली में लगाए गए छह दिनों के लॉकडाउन के दौरान मेट्रो ट्रेनों की संख्या में खासी कमी की गयी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि सुबह आठ बजे से 10 बजे तक और शाम में पांच बजे से सात बजे तक पूरे नेटवर्क में सेवाएं 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी।

इसके अलावा अन्य अवधि में मेट्रो सेवाएं 60 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी।

डीएमआरसी ने कहा कि छूट वाली श्रेणी के लोग वैध पहचान प्रमाण पेश कर ही मेट्रो सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Metro services cut during Delhi bandh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे