Cheetah: MP के कुनो में म्याऊं म्याऊं ,तीन चिता शावकों का जन्म, जश्न का माहौल

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: January 3, 2024 07:19 PM2024-01-03T19:19:06+5:302024-01-03T19:23:27+5:30

मध्य प्रदेश के कुनो पार्क से एक अच्छी खबर आई है। श्योपुर के कूनों में तीन नन्हे चीता शावक का जन्म हुआ है।

Meowing in the ponds of MP, birth of three pygmy cubs, atmosphere of celebration | Cheetah: MP के कुनो में म्याऊं म्याऊं ,तीन चिता शावकों का जन्म, जश्न का माहौल

Cheetah: MP के कुनो में म्याऊं म्याऊं ,तीन चिता शावकों का जन्म, जश्न का माहौल

Highlightsएमपी के कूनों में चीता शावकों का जन्मतीन नन्हें चीता शावकों से दौड़ी खुशीकेंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर शेयर की न्नहें शावकों की तस्वीरें

 देश में चीता प्रोजेक्ट के लिए अच्छी खबर है। नामीबिया से लाई गई चिता आशा ने तीन चीता शावकों को जन्म दिया है। तीन चीता शावकों के आ जाने से कूनो पालपुर में चीतों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

 केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर लिखा है कि जंगल में म्याऊं! भूपेंद्र यादव ने कूनो नेशनल पार्क में तीन नए सदस्यों के आने पर स्वागत किया है। केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर लिखा है कि आज चीता प्रोजेक्ट के लिए बड़ी सफलता है। जिसकी परिकल्पना पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी। परियोजना में शामिल विशेषज्ञ और अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री ने बधाई दी है। वही  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कूनो में तीन शावकों के आने पर खुशी जाहिर करते हुए परियोजना से जुड़े अफसर को बधाई दी है। सीएम मोहन ने तीन शावकों के जन्म होने पर विश्व की विशेष घटना बताइ है।

 दरअसल इससे पहले कूनो पालपुर में चार शावकों का जन्म हुआ था जिनमें से तीन की मौत हो गई थी एक शावक को बचा पाने में वन प्रबंधन सफल साबित हुआ था लेकिन एक बार फिर कूनो पालपुर में खुशियां आई है। 3 नए मेहमानों की तस्वीर बताती हैं कि कूनो पालपुर में चीता प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहा है।
लेकिन चुनौती इस बात को लेकर है कि नए मेहमानों की खातिरदारी अच्छे से हो ताकि वह लंबी उम्र बिता सके।

Web Title: Meowing in the ponds of MP, birth of three pygmy cubs, atmosphere of celebration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे