अयोतीदासा पंडितार के सम्मान में स्मारक बनाया जाएगा : स्टालिन

By भाषा | Published: September 3, 2021 08:15 PM2021-09-03T20:15:26+5:302021-09-03T20:15:26+5:30

Memorial to be built in honor of Ayotidasa Panditar: Stalin | अयोतीदासा पंडितार के सम्मान में स्मारक बनाया जाएगा : स्टालिन

अयोतीदासा पंडितार के सम्मान में स्मारक बनाया जाएगा : स्टालिन

समाज सुधारक अयोतीदासा पंडितार (1845- 1914) के सम्मान में एक स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को तमिलनाडु विधानसभा में की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुधारवादी नेता थंताई पेरियार ने पंडितार को समाज सुधार एवं तर्कवाद का अगुवा बताया था और 19वीं सदी के सुधारक के कथन को याद किया कि जाति एवं धर्म के आधार पर विभेद भारत की प्रगति में बड़े बाधक हैं। मुख्यमंत्री ने सदन में बयान दिया कि पंडितार एक लेखक, शोधकर्ता, इतिहासकार, चिकित्सक, वक्ता और वस्तुत: बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कोई भी व्यक्ति ‘‘तमिल और द्रविड़’’ शब्दों के बिना राजनीति नहीं कर सकता है और पंडितार ने ही इन दोनों शब्दों को विचार में तब्दील किया था, जिसने क्षेत्र की राजनीतिक भूदृश्य को बदल दिया। स्टालिन ने कहा कि सुधारक ने इन शब्दों का इस्तेमाल बुद्धिमत्ता के हथियार के तौर पर किया और तमिलनाडु की राजनीति उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर अब भी चल रही है। उन्होंने कहा कि पंडितार की 175वीं जयंती पर उनकी याद में और उनके सम्मान में उत्तर चेन्नई में ‘मणिममंडपम’ का निर्माण कराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Memorial to be built in honor of Ayotidasa Panditar: Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे