दिल्ली विधानसभा परिसर में ‘कोविड योद्धाओं’ के लिए बनेगा स्मारक

By भाषा | Updated: December 5, 2021 17:31 IST2021-12-05T17:31:35+5:302021-12-05T17:31:35+5:30

Memorial to be built for 'Kovid Warriors' in Delhi Assembly Complex | दिल्ली विधानसभा परिसर में ‘कोविड योद्धाओं’ के लिए बनेगा स्मारक

दिल्ली विधानसभा परिसर में ‘कोविड योद्धाओं’ के लिए बनेगा स्मारक

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर दिल्ली विधानसभा अपने परिसर में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों और शिक्षकों सहित ‘कोरोना योद्धाओं’ के लिए एक स्मारक का निर्माण करेगी। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने रविवार को कहा कि यह ‘कोरोना योद्धाओं’ के सर्वोच्च बलिदान और उल्लेखनीय कार्यों का सम्मान होगा।

गोयल ने कहा कि स्मारक के अगले साल 26 जनवरी तक तैयार हो जाने की संभावना है।

ड्यूटी के दौरान कोविड-19 के कारण कई डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों और अन्य लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने महामारी से मानव जाति को बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।

गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “इसलिए उनके सम्मान में हम दिल्ली विधानसभा में कोरोना योद्धाओं के स्मारक का निर्माण करेंगे। उनके कर्तव्य और सर्वोच्च बलिदान की जानकारी वाला एक शिलालेख लगाया जाएगा। इसके अगले साल 26 जनवरी तक पूरा होने की संभावना है।”

उन्होंने कहा कि शिलालेख पर कोरोना योद्धाओं से संबंधित कुछ प्रतीक और चिन्ह (आला, झाड़ू, सीरींज आदि) भी उकेरे जाएंगे।

गोयल ने कहा, “एक छोटी दीवार जैसी संरचना पर कोरोना योद्धाओं से जुड़े चिन्ह जैसे इंजेक्शन, रक्तचाप जांचने वाली मशीन, आला, किताबें, झाड़ू आदि उकेरे जाएंगे।”

उन्होंने बताया, “इनकी डिजाइन तैयार कर ली गई है और परियोजना पर काम चल रहा है। हम अगले साल 26 जनवरी को स्मारक का उद्घाटन करने की उम्मीद कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में प्रवेश द्वार के निकट विट्ठलभाई पटेल की प्रतिमा के पीछे कोरोना योद्धा स्मारक का निर्माण किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐतिहासिक दिल्ली विधानसभा को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां लोग स्वतंत्रता सेनानियों, सदन और शहर के इतिहास को दर्शाने वाली 25 मिनट की फिल्म भी देख सकेंगे।

गोयल ने यह भी कहा कि राजघाट पर गांधी दर्शन की तर्ज पर स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को डिजिटल रूप से प्रदर्शित करने जैसी अन्य पर्यटन गतिविधियों को भी विकसित किया जाएगा।

गोयल ने कहा, “हम देश, शहर और गांधी जी, भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को दर्शाने वाली डिजिटल टेबल युक्त एक हॉल का निर्माण कर रहे हैं। ये डिजिटल टेबल पूरी तरह से टचस्क्रीन होगी और आगंतुक सिर्फ एक स्पर्श के साथ देश, शहर के गौरवशाली अतीत को देख सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Memorial to be built for 'Kovid Warriors' in Delhi Assembly Complex

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे