रेलवे पर संसद की स्थायी समिति के कुछ सदस्यों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक नए रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में सांसदों ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की और नए स्टेशन से जुड़े विभिन्न मामलों पर चर्चा की। मंडल रेल प्रबंधक एस के सपरा ने समिति के सदस्यों को बताया कि पहले चरण का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और इस साल 31 दिसंबर तक स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर तैयार हो रहे नए रेलवे स्टेशन में 10 प्लेटफॉर्म होंगे। इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।