सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव कराने के लिए गठित समिति के सदस्यों ने इस्तीफे दिए

By भाषा | Published: January 16, 2021 01:19 PM2021-01-16T13:19:54+5:302021-01-16T13:19:54+5:30

Members of the committee formed to conduct elections to the Supreme Court Bar Association resign | सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव कराने के लिए गठित समिति के सदस्यों ने इस्तीफे दिए

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव कराने के लिए गठित समिति के सदस्यों ने इस्तीफे दिए

नयी दिल्ली, 17 जनवरी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का इस वर्ष चुनाव कराने के लिए गठित चुनाव समिति के सभी तीनों सदस्यों ने इस्तीफे दे दिए।

एससीबीए चुनाव 2020-2021 के लिए चुनाव समिति का अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप गुप्ता को बनाया गया था। समिति में हरेन पी रावल और नकुल दीवान भी शामिल थे।

एससीबीए के कार्यकारी सचिव रोहित पांडे को भेजे संयुक्त पत्र में चुनाव समिति के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने डिजिटल माध्यम से चुनाव कराने का फैसला किया था तथा इसके लिए डिजिटल कंपनी एनएसडीएल से बात की थी।

पत्र में कहा गया है कि एनएसडीएल के साथ मसौदा समझौता तथा डिजिटल तरीके से चुनाव करवाने में आने वाले अनुमानित खर्च की जानकारी 14 जनवरी को एससीबीए की कार्यकारी समिति को भेज दी गई थी।

पत्र में समिति के सदस्यों ने कहा, ‘‘हमें कार्यकारी समिति से 14 जनवरी को पारित प्रस्ताव मिला। इसमें कुछ फैसले लिए गए थे। इस घटनाक्रम को हम एससीबीए की कार्यकारी समिति द्वारा हमारे निर्देशों को मानने से ‘इनकार’ के रूप में देखते हैं।’’

समिति के सदस्यों ने पत्र में कहा कि समिति के सदस्यों के तौर पर चुनाव कराने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना उनके लिए संभव नहीं है।

बार एसोसिएशन के कुछ नेता डिजिटल माध्यम से चुनाव कराने के खिलाफ हैं और इस तरह की व्यवस्था चाहते हैं जिसमें वकीलों को स्वयं जाकर वोट देने के साथ ही ऑनलाइन वोट देने की भी सुविधा हो।

इससे पहले, बृहस्पतिवार को एससीबीए के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Members of the committee formed to conduct elections to the Supreme Court Bar Association resign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे