कांग्रेस की छात्र इकाई के सदस्यों को विधानसभा तक मार्च निकालने से रोका गया
By भाषा | Updated: January 27, 2021 17:17 IST2021-01-27T17:17:02+5:302021-01-27T17:17:02+5:30

कांग्रेस की छात्र इकाई के सदस्यों को विधानसभा तक मार्च निकालने से रोका गया
कोलकाता, 27 जनवरी विपक्षी दलों के ‘विधान सभा अभियान’ आह्वान पर कांग्रेस की छात्र इकाई ‘छात्र परिषद’ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधानसभा की और मार्च किया और पुलिस के दो बैरीकेड तोड़ दिए जिसके बाद शहर के मध्य इलाके में पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई।
पुलिस ने कहा कि छात्र परिषद के करीब 150 कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की तरफ बढ़ते हुए सुबोध मलिक चौराहे के पास लगाए गए दो बैरीकेड तोड़ दिए जिसके बाद पुलिस ने रफी अहमद किदवई रोड-एस एन बनर्जी मार्ग चौराहे पर उन्हें आगे बढ़ने से रोका।
पुलिस ने बताया कि कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
महामारी की वजह से बंद किये गए शैक्षणिक संस्थानों को खोलने, रिक्त पदों पर बेरोजगार शिक्षित युवकों को नियुक्ति देने, सरकारी शिक्षण संस्थानों को “निरंकुश व मनमाने तरीके” से संचालित करने के तरीके को बंद करने संबंधी मांगों को लेकर दबाव बनाने के उद्देश्य से विधानसभा मार्च का आह्वान किया गया था।
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि छात्र परिषद की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सौरभ प्रसाद की इस अफरा-तफरी के दौरान तबीयत खराब हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।