महबूबा ने शाह के वंशवाद की राजनीति वाले बयान की आलोचना की

By भाषा | Updated: February 14, 2021 00:18 IST2021-02-14T00:18:47+5:302021-02-14T00:18:47+5:30

Mehbooba criticized Shah's dynastic politics statement | महबूबा ने शाह के वंशवाद की राजनीति वाले बयान की आलोचना की

महबूबा ने शाह के वंशवाद की राजनीति वाले बयान की आलोचना की

श्रीनगर, 13 फरवरी पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त होने तक जम्मू कश्मीर में वंशवाद की राजनीति चल रही थी।

मुफ्ती ने कहा कि केंद्र का ‘हम दो हमारे दो’ का रवैया इससे ज्यादा बुरा है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए बृहस्पतिवार को कहा था कि ‘हम दो हमारे दो’ की सोच के साथ देश को केवल चार लोग चला रहे हैं।

शनिवार को मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर को तीन परिवार चला रहे थे। इसकी तुलना में ‘हम दो हमारे दो’ का तरीका ज्यादा बुरा है।’’

लोकसभा में शाह ने शनिवार को कहा था कि 2019 में अनुच्छेद 370 के हटने तक जम्मू कश्मीर में केवल तीन परिवारों का राज था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mehbooba criticized Shah's dynastic politics statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे