चुनाव की तारीख की घोषणा, मेघालय के कैबिनेट मंत्री समेत 5 विधायकों ने दिया इस्तीफा, यूडीपी में होंगे शामिल

By भाषा | Published: January 18, 2023 04:14 PM2023-01-18T16:14:15+5:302023-01-18T16:26:15+5:30

विधानसभा आयुक्त और सचिव एंड्रयू सिमोंस ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमें पांच विधायकों का इस्तीफा मिला है।’’ लिंगदोह यूडीपी के अध्यक्ष हैं, जो राज्य में कोनराड संगमा नीत सरकार का प्रमुख घटक है।

Meghalaya cabinet minister 4 MLAs resign before anouncement of poll date | चुनाव की तारीख की घोषणा, मेघालय के कैबिनेट मंत्री समेत 5 विधायकों ने दिया इस्तीफा, यूडीपी में होंगे शामिल

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlights पांचों नेता यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) में शामिल होने वाले हैं। विधानसभा में वर्तमान में 42 सदस्य हैं। मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना दो मार्च को होगी। 

शिलॉंगः मेघालय के लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) मंत्री रेनिक्टन तोंगखर और राज्य के चार अन्य मौजूदा विधायकों ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तारीख की घोषणा से कुछ घंटे पहले बुधवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तोंगखर के अलावा इस्तीफा देने वालों में तृणमूल कांग्रेस के विधायक शीतलंग पाले, कांग्रेस के निलंबित विधायक मायरालबॉर्न सिएम और पीटी सावक्मी तथा निर्दलीय विधायक लम्बोर मालनगियांग शामिल हैं।

सूत्रों ने दावा किया कि पांचों नेता यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) में शामिल होने वाले हैं। विधानसभा में वर्तमान में 42 सदस्य हैं। विधानसभा आयुक्त और सचिव एंड्रयू सिमोंस ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमें पांच विधायकों का इस्तीफा मिला है।’’ लिंगदोह यूडीपी के अध्यक्ष हैं, जो राज्य में कोनराड संगमा नीत सरकार का प्रमुख घटक है।

नेशनल पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो संगमा छह दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) का नेतृत्व करते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी एमडीए का हिस्सा है, जिसके दो विधायक हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना दो मार्च को होगी। 

Web Title: Meghalaya cabinet minister 4 MLAs resign before anouncement of poll date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे