Meghalaya Assembly Elections 2023: तुरा सीट पर रोचक मुकाबला, सीएम संगमा के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व उग्रवादी नेता मारक को दिया टिकट, जानें समीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 2, 2023 06:53 PM2023-02-02T18:53:47+5:302023-02-02T18:54:35+5:30

Meghalaya Assembly Elections 2023: भाजपा ने पिछले महीने सत्तारुढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन से अलग होने और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया था।

Meghalaya Assembly Elections 2023 Tura seat BJP gives ticket former militant leader Bernard N Marak against CM Konrad Sangma, know equation | Meghalaya Assembly Elections 2023: तुरा सीट पर रोचक मुकाबला, सीएम संगमा के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व उग्रवादी नेता मारक को दिया टिकट, जानें समीकरण

पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड एन. मारक को मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के खिलाफ दक्षिण तुरा सीट से पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है।

Highlightsभाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी पश्चिम शिलांग सीट से चुनाव लड़ेंगे।अर्नेस्ट मावरी पश्चिम शिलां निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। एनपीपी की पूर्व विधायक फेरलिन संगमा सहित सात महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। 

शिलांगः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष एवं पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड एन. मारक को मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के खिलाफ दक्षिण तुरा सीट से पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा मेघालय विधानसभा की सभी 60 सीट पर चुनाव लड़ेगी और बृहस्पतिवार को अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

 

पार्टी के प्रवक्ता ने यहां बताया कि भाजपा ने पिछले महीने सत्तारुढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन से अलग होने और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया था। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सूची में दो मौजूदा भाजपा विधायक संबोर शुल्लई और ए एल हेक शामिल हैं, जो शहर में क्रमश: दक्षिणी शिलांग और पायथोरुखरा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।

इसके अलावा, अन्य दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले मौजूदा विधायकों को भी सूची में शामिल किया गया है। इनमें एच एम शांगप्लियांग, फेरलिन संगमा, बेनेडिक्ट मारक और सैमुअल एम संगमा शामिल हैं, जो क्रमश: मावसिनराम, सेलसेला, रक्समग्रे और बाघमारा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी पश्चिम शिलांग सीट से चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि मारक ने 2014 में हथियार डाल दिये थे और उग्रवादी संगठन अचिक नेशनल वालंटियर काउंसिल-बी को भंग कर दिया था। वह गारो जनजाति के लिए अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर सशस्त्र उग्रवादी संगठन एनवीसी में शामिल हुए थे।

कोनराड संगमा के खिलाफ मुखर रहने के लिए जाने जाने वाले बर्नार्ड मारक को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और उन पर अनैतिक मानव तस्करी समेत तुरा स्थित अपने फार्महाउस में वेश्यालय चलाने का आरोप लगाया गया था। बर्नार्ड तुरा जिला परिषद के भी एक सदस्य हैं।

पार्टी के मुताबिक वर्ष 2018 में नोंगथिम्मई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हारने वाले राज्य भाजपा अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी पश्चिम शिलां निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के मुताबिक उसके पार्टी प्रवक्ता एम.एच. खरकंग उत्तरी शिलांग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी ने एनपीपी की पूर्व विधायक फेरलिन संगमा सहित सात महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। 

Web Title: Meghalaya Assembly Elections 2023 Tura seat BJP gives ticket former militant leader Bernard N Marak against CM Konrad Sangma, know equation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे