प्रणब दा से मिले पीएम मोदी, लिया आशीर्वाद, पूर्व राष्ट्रपति ने मिठाई खिलाई, मुखर्जी से मिलना हमेशा समृद्धकारी अनुभव

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 28, 2019 01:14 PM2019-05-28T13:14:01+5:302019-05-28T13:14:01+5:30

पूर्व राष्‍ट्रपति ने मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। इस मुलाकात की फोटो पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की हैं। फोटो के साथ पीएम मोदी ने लिखा, ''प्रणब दा से मिलना हमेशा समृद्धकारी अनुभव होता है। उनकी ज्ञान और दृष्टि अतुलनीय है। वह एक स्‍टेट्समैन हैं, जिन्‍होंने राष्‍ट्र के लिए अनुकरणीय योगदान दिया है। आज मुलाकात में उनका आशीर्वाद लिया।'

Meeting Pranab Da is always an enriching experience. His knowledge and insights are unparalleled. | प्रणब दा से मिले पीएम मोदी, लिया आशीर्वाद, पूर्व राष्ट्रपति ने मिठाई खिलाई, मुखर्जी से मिलना हमेशा समृद्धकारी अनुभव

इस मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की।

Highlightsमोदी के एक हाथ में टिशू पेपर है, ऐसे में क्या कोई रसदार मिठाई खिलाकर पूर्व राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं, ऐसा माना जा सकता है।बता दें कि चुनाव नतीजा आने के बाद पीएम मोदी ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। वह 30 मई को शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। 

इस मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की। ये तस्वीर बहुत अलग और दिलचस्प हैं। मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड सफलता के बाद आज पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के घर पहुंच कर आशीर्वाद लिया।

पूर्व राष्‍ट्रपति ने मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। इस मुलाकात की फोटो पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की हैं। फोटो के साथ पीएम मोदी ने लिखा, ''प्रणब दा से मिलना हमेशा समृद्धकारी अनुभव होता है। उनकी ज्ञान और दृष्टि अतुलनीय है। वह एक स्‍टेट्समैन हैं, जिन्‍होंने राष्‍ट्र के लिए अनुकरणीय योगदान दिया है। आज मुलाकात में उनका आशीर्वाद लिया।' मोदी के एक हाथ में टिशू पेपर है, ऐसे में क्या कोई रसदार मिठाई खिलाकर पूर्व राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं, ऐसा माना जा सकता है।


बता दें कि चुनाव नतीजा आने के बाद पीएम मोदी ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की थी। उनके साथ अमित शाह भी मौजूद थे। अगले दिन पीएम मोदी अपनी मां के पहुंचे और उनसे भी आशीर्वाद लिया। इससे पहले पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात कर चुके हैं। बीजेपी को चुनाव में बंपर जीत मिलने के बाद फिर से प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी ने अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी शुभकामनाएं ली हैं।

Web Title: Meeting Pranab Da is always an enriching experience. His knowledge and insights are unparalleled.