Meerut Lok Sabha seat 2024: मेरठ में अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा को टिकट, बार-बार क्या रहे हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव, अरुण गोविल के खिलाफ कौन लड़ेगा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 4, 2024 02:46 PM2024-04-04T14:46:23+5:302024-04-04T14:47:31+5:30

Meerut Lok Sabha seat 2024: मेरठ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है।

Meerut Lok Sabha seat 2024 Ticket to Sunita Verma in place Atul Pradhan what is SP chief Akhilesh Yadav again and again who will fight against Arun Govil | Meerut Lok Sabha seat 2024: मेरठ में अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा को टिकट, बार-बार क्या रहे हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव, अरुण गोविल के खिलाफ कौन लड़ेगा!

file photo

Highlightsअतुल प्रधान अपना टिकट काटे जाने से नाराज थे।नेतृत्व के समझाने पर निर्णय को स्वीकार कर लिया। भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया था।

Meerut Lok Sabha seat 2024:समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुरादाबाद की तर्ज पर मेरठ में भी नामांकन के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को अपना उम्मीदवार बदल दिया। पार्टी ने अब अतुल प्रधान की जगह पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता फखरुल हसन ने बताया कि पार्टी ने अतुल प्रधान का टिकट काटकर पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। मेरठ की सरधना सीट से सपा के विधायक प्रधान ने बुधवार को ही नामांकन दाखिल किया था। सूत्रों के मुताबिक, प्रधान अपना टिकट काटे जाने से नाराज थे।

लेकिन पार्टी नेतृत्व के समझाने पर उन्होंने इस निर्णय को स्वीकार कर लिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''जो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वह स्वीकार है! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे।’’ अतुल प्रधान को पूर्व में घोषित अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन अब उनके स्थान पर सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है।

सपा ने इससे पहले मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिये भी नामांकन के अंतिम दिन गत 27 मार्च को मौजूदा सांसद एस.टी. हसन का टिकट काटकर वरिष्ठ सपा नेता आजम खां की करीबी सहयोगी पूर्व विधायक रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया था। इस बीच, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सपा में प्रत्याशी बदले जाने पर चुटकी ली है।

उन्होंने 'एक्स' पर कहा, ''विपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोकसभा चुनाव का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब… ।'' मेरठ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण के लिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है।

Web Title: Meerut Lok Sabha seat 2024 Ticket to Sunita Verma in place Atul Pradhan what is SP chief Akhilesh Yadav again and again who will fight against Arun Govil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे