मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए की दवाइयां जल कर राख
By भाषा | Updated: February 12, 2021 16:41 IST2021-02-12T16:41:45+5:302021-02-12T16:41:45+5:30

मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए की दवाइयां जल कर राख
नोएडा (उप्र),12फरवरी थाना दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी टाउनशिप में स्थित एक मेडिकल स्टोर में बृहस्पतिवार देर रात भयंकर आग लग गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रुपए की दवाइयां जलकर खाक हो गई हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट टाउनशिप में दुकान नंबर नौ में एक मेडिकल स्टोर है। उन्होंने बताया कि उक्त मेडिकल स्टोर में बृहस्पतिवार देर रात को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।