मुंबई हमले के दौरान मीडिया ने संप्रग की आलोचना की थी, लेकिन मोदी सरकार के साथ नहीं : राहुल

By भाषा | Published: September 12, 2021 01:55 AM2021-09-12T01:55:48+5:302021-09-12T01:55:48+5:30

Media criticized UPA during Mumbai attack, but not with Modi government: Rahul | मुंबई हमले के दौरान मीडिया ने संप्रग की आलोचना की थी, लेकिन मोदी सरकार के साथ नहीं : राहुल

मुंबई हमले के दौरान मीडिया ने संप्रग की आलोचना की थी, लेकिन मोदी सरकार के साथ नहीं : राहुल

नई दिल्ली, 11 सितंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि 26/11 को मुंबई में हुये आतंकवादी हमले के दौरान मीडिया ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना की थी लेकिन इसी तरह की कई घटनाओं के बाद यह मोदी सरकार के साथ ऐसा नहीं कर रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे । संगठन के कुछ सदस्यों ने राहुल से पूछा कि कांग्रेस सरकारों द्वारा किए गए अच्छे कामों को क्यों नहीं उजागर किया गया।

सूत्रों ने बताया कि मुंबई हमले जैसी कई आतंकी घटनायें नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान हुई, लेकिन मीडिया ने संप्रग सरकार की जितनी आलोचना की थी, उतनी इस सरकार की नहीं की ।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता ने भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ का आरोप लगाया और किसानों के आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि मीडिया उनके (किसानों के) विरोध को कवर नहीं कर रहा है ।

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान कई महीनों से तीन नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Media criticized UPA during Mumbai attack, but not with Modi government: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे