Mcdonalds: 'हमने मैकडॉनल्ड्स को कोई क्लीन चीट नहीं दी है', एफडीए अधिकारी ने किया खंडन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 9, 2024 02:20 PM2024-03-09T14:20:20+5:302024-03-09T14:43:11+5:30

Mcdonalds: मैकडोनाल्ड्स को नकली चीज मामले में राहत नहीं मिली है। मैकडॉनल्ड्स को एफडीए से क्लीन चीट नहीं मिली है।

mcdonalds no clean cheat from fda national advertisement | Mcdonalds: 'हमने मैकडॉनल्ड्स को कोई क्लीन चीट नहीं दी है', एफडीए अधिकारी ने किया खंडन

फाइल फोटो

Highlightsनकली पनीर वाले मामले में मैकडोनाल्ड्स को नहीं मिली एफडीए से क्लीन चीटमुंबई में ही मैकडॉनल्ड्स के 100 से अधिक आउटलेट्स हैंमैकडोनाल्ड्स ने विज्ञापन में कहा कि उत्पादों में असली पनीर का इस्तेमाल होता है

Mcdonalds: मैकडोनाल्ड्स को नकली चीज मामले में राहत नहीं मिली है। मैकडॉनल्ड्स को एफडीए से क्लीन चीट नहीं मिली है। एफडीए के अनुसार यह बात सामने निकलकर आई है। बीते कुछ दिनों पहले कंपनी ने एक विज्ञापन जारी कर यह दावा किया कि उनके द्वारा असली पनीर का इस्तेमाल किया जाता है।

यहां बताते चले कि इस मामले में वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड जो पश्चिम और दक्षिण भारत में मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां चलाता है। उनकी ओर से मंगलवार को कहा गया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने जांच में यह पाया है कि फास्ट फूड श्रृंखला अपने उत्पादों में असली पनीर का उपयोग करती है। इसमें कहा गया है कि फ्रेंचाइजी को 1 मार्च को प्राधिकरण से एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि उसके उत्पादों में पनीर के एनालॉग या विकल्प का उपयोग नहीं किया गया है। मैकडॉनल्ड्स इंडिया (पश्चिम और दक्षिण) के एमडी सौरभ कालरा ने कहा कि एफएसएसएआई से हमें क्लीन चिट मिली है। इसका मतलब यह है कि हमारे उत्पादों में 100 फीसदी असली पनीर है।

एफडीए के अधिकारी ने कहा कि कंपनी या तो लेबल बदलें या असली पनीर का उपयोग करें। आगे कहा गया कि अंधेरी और बांद्रा के कुछ आउटलेट्स में कुछ मेनू आइटम से पनीर शब्द हटा दिया है। मैकडॉनल्ड्स ने दिसंबर 2023 में एफडीए को पत्र लिखकर कहा कि पनीर शब्द को हटाकर उत्पादों का नाम बदल दिया है। यह साबित करता है कि उनका पनीर कभी असली नहीं रहा।

मुंबई में इतने आउटलेट्स हैं

मुंबई में ही मैकडॉनल्ड्स के 100 से अधिक आउटलेट्स हैं और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में भी इसके काफी आउटलेट्स हैं। वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड मैकडॉनल्ड्स की सबसे बड़ी भारतीय फ्रेंचाइजी है। यह तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, गोवा, मध्य प्रदेश और पुडुचेरी के 62 शहरों में 380 रेस्तरां चलाता है।

Web Title: mcdonalds no clean cheat from fda national advertisement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FDA