MCD Results: 784 उम्मीदवारों की जमानत जब्त, कांग्रेस के 188, बसपा के 128 और एआईएमआईएम के 13, बीजेपी के 10 और आप के तीन प्रत्याशी शामिल, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2022 09:18 PM2022-12-07T21:18:08+5:302022-12-07T21:18:55+5:30

MCD Results: 370 निर्दलीय, कांग्रेस के 188, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 128, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 13, आम आदमी पार्टी (आप) के तीन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 उम्मीदवार शामिल हैं।

MCD Results delhi Deposit 784 candidates forfeited 188 Congress, 128 BSP and 13 AIMIM, 10 BJP and three AAP see list | MCD Results: 784 उम्मीदवारों की जमानत जब्त, कांग्रेस के 188, बसपा के 128 और एआईएमआईएम के 13, बीजेपी के 10 और आप के तीन प्रत्याशी शामिल, देखें लिस्ट

एमसीडी के 250 वार्ड में हुए चुनाव में भाजपा ने 104 सीट हासिल कीं जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ नौ सीट आईं।

Highlightsमतगणना से संबंधित आंकड़े साझा किए, जिसके अनुसार 784 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई।‘आप’ ने एमसीडी चुनाव में 134 सीट जीतकर इस प्रतिष्ठित नगर निगम पर भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया। एमसीडी के 250 वार्ड में हुए चुनाव में भाजपा ने 104 सीट हासिल कीं जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ नौ सीट आईं।

MCD Results: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के बुधवार को घोषित परिणाम में 780 से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। चार दिसंबर को हुए चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बुधवार को एक बयान में मतगणना से संबंधित आंकड़े साझा किए, जिसके अनुसार 784 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई।

इनमें 370 निर्दलीय, कांग्रेस के 188, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 128, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 13, आम आदमी पार्टी (आप) के तीन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 उम्मीदवार शामिल हैं।

‘आप’ ने एमसीडी चुनाव में 134 सीट जीतकर इस प्रतिष्ठित नगर निगम पर भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया। एमसीडी के 250 वार्ड में हुए चुनाव में भाजपा ने 104 सीट हासिल कीं जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ नौ सीट आईं।

एमसीडी चुनाव : ‘आप’ उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा, सबसे कम अंतर से जीत का रिकॉर्ड बनाया

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को 250 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों में जीत दर्ज की तथा उसके उम्मीदवारों ने चुनावों में सबसे ज्यादा और सबसे कम अंतर से जीत हासिल की। ‘आप’ के आले मोहम्मद इकबाल ने चांदनी महल से 17,134 मतों के सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की, वहीं आशु ठाकुर ने चितरंजन पार्क सीट पर 44 मतों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की।

इकबाल ने जहां कांग्रेस के मोहम्मद हामिद को हराया, वहीं ठाकुर ने भाजपा की कंचन चौधरी को शिकस्त दी। कांग्रेस उम्मीदवार शगुफ्ता चौधरी ने 15,193 मतों के अंतर से जीत हासिल की। यह एमसीडी चुनाव में सबसे ज्यादा अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

शास्त्री नगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनोज कुमार जिंदल ने ‘आप’ की सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक बबीता को 12,209 मतों से हराया। कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में शामिल हुए मुकेश कुमार गोयल ने आदर्श नगर में भाजपा के अनुभव धीर को 187 मतों के मामूली अंतर से हराया।

‘आप’ के मो. सादिक ने बल्लीमारान में भाजपा के सबसे अमीर उम्मीदवार राम देव शर्मा को 11,626 मतों से हराया। करीबी मुकाबले में नंद नगरी में ‘आप’ के रमेश कुमार बिसैया ने भाजपा प्रत्याशी के एम रिंकू को 54 मतों के मामूली अंतर से और अलीपुर में भाजपा के योगेश ने ‘आप’ के दीप कुमार को 91 मतों से हराया।

Web Title: MCD Results delhi Deposit 784 candidates forfeited 188 Congress, 128 BSP and 13 AIMIM, 10 BJP and three AAP see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे