MCD Mayor Election 2023: एमसीडी चुनाव 26 अप्रैल को, आप प्रत्याशी ओबेरॉय और इकबाल ने फिर से महापौर और उप महापौर पद के लिए नामांकन किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 17, 2023 05:07 PM2023-04-17T17:07:16+5:302023-04-17T17:08:25+5:30

MCD Mayor Election 2023: तीन निगमों को एमसीडी में एकीकृत करने के बाद एक नए परिसीमन की कवायद की गई थी, जिसमें 2012 के मुकाबले वार्ड की कुल संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी गई थी।

MCD Mayor Election 2023 elections on 26 April AAP candidates Shelly Oberoi and Aale Mohammad Iqbal again filed nominations post of mayor and deputy mayor | MCD Mayor Election 2023: एमसीडी चुनाव 26 अप्रैल को, आप प्रत्याशी ओबेरॉय और इकबाल ने फिर से महापौर और उप महापौर पद के लिए नामांकन किया

एमसीडी चुनाव 26 अप्रैल को होने हैं।

Highlightsदिल्ली में पिछले चार दिसंबर को नगर निकाय चुनाव हुए थे।आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की थी।एमसीडी चुनाव 26 अप्रैल को होने हैं।

MCD Mayor Election 2023: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) महापौर चुनाव में शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल ने फिर से क्रमश: महापौर तथा उप महापौर पद के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किया। एमसीडी चुनाव 26 अप्रैल को होने हैं।

इस दौरान राज्यसभा के सदस्य संजय सिंह और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी भी उनके साथ मौजूद थीं। वर्तमान में शैली ओबेरॉय महापौर और मोहम्मद इकबाल उप महापौर हैं। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले भी महापौर चुनाव में खलल डालने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी ‘आप’ की जीत हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ हम महापौर और उप महापौर पद के लिए क्रमश: शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को ही उम्मीदवार बनाएंगे।

इससे पहले हुए महापौर चुनाव में भाजपा की बाधा डालने की कोशिशों के बावजूद ‘आप’ विजयी हुई थी। हमारे उम्मीदवार इस बार भी चुनाव जीतेंगे।’’ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में हर वित्तीय वर्ष के अंत के बाद नए सिरे से महापौर का चुनाव होता है। एमसीडी में पहले वर्ष के लिए महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित रहता है, दूसरे वर्ष में पद किसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होता।

तीसरे वर्ष में आरक्षित वर्ग का व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकता है और अन्य दो वर्ष किसी भी वर्ग का व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। तीन निगमों को एमसीडी में एकीकृत करने के बाद एक नए परिसीमन की कवायद की गई थी, जिसमें 2012 के मुकाबले वार्ड की कुल संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी गई थी। दिल्ली में पिछले चार दिसंबर को नगर निकाय चुनाव हुए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की थी।

Web Title: MCD Mayor Election 2023 elections on 26 April AAP candidates Shelly Oberoi and Aale Mohammad Iqbal again filed nominations post of mayor and deputy mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे