यूरोपीय संघ के सांसदों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर मायावती का केंद्र पर निशाना, कहा-विपक्ष को भी इजाजत मिलती तो बेहतर होता

By भाषा | Published: October 29, 2019 03:30 PM2019-10-29T15:30:18+5:302019-10-29T15:30:18+5:30

यूरोपीय संघ के 27 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहा है। यह शिष्टमंडल जम्मू—कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति का आकलन करेगा।

Mayawati's target of Center on EU MPs' visit to Jammu and Kashmir, said- It would have been better if opposition had been allowed | यूरोपीय संघ के सांसदों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर मायावती का केंद्र पर निशाना, कहा-विपक्ष को भी इजाजत मिलती तो बेहतर होता

यूरोपीय संघ के 27 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहा है।

Highlightsमायावती ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा आरोप है कि अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किये जाने के बाद सरकार ने नेताओं को जम्मू—कश्मीर जाने से रोक दिया था

 बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा यूरोपीय संघ के सांसदों को जम्मू—कश्मीर जाने की इजाजत दिये जाने पर कहा है कि विपक्षी दलों को भी जाने की अनुमति दी जाती तो अच्छा होता।

मायावती ने मंगलवार को 'ट्वीट' कर कहा कि जम्मू—कश्मीर में प्रभावी रहे अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद वहां की वर्तमान स्थिति के आकलन के लिये यूरोपीय संघ के सांसदों को जम्मू—कश्मीर भेजने से पहले केन्द्र सरकार अगर अपने देश के, खासकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों को वहां जाने की अनुमति देती तो बेहतर होता।

गौरतलब है कि यूरोपीय संघ के 27 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहा है। यह शिष्टमंडल जम्मू—कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति का आकलन करेगा।

विपक्ष का आरोप है कि अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किये जाने के बाद सरकार ने उसके नेताओं को जम्मू—कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिये जाने से रोक दिया था जबकि यूरोपीय संघ के सांसदों को वहां जाने की इजाजत दे दी गयी है, जो सही नहीं है। 

Web Title: Mayawati's target of Center on EU MPs' visit to Jammu and Kashmir, said- It would have been better if opposition had been allowed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे