मायावती के पिता का दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: November 20, 2020 19:37 IST2020-11-20T19:37:20+5:302020-11-20T19:37:20+5:30

Mayawati's father was cremated in Delhi | मायावती के पिता का दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार

मायावती के पिता का दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार

नयी दिल्ली, 20 नवंबर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के पिता प्रभु दयाल का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में हुआ। पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी।

प्रभु दयाल का बृहस्पतिवार को यहां निधन हो गया था। उनकी आयु 95 वर्ष थी और वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

उनके पार्थिव शरीर को उनके बेटे के पश्चिम दिल्ली में इंद्रपुरी स्थित आवास से निकट के शवदाह गृह ले जाया गया, जहां करीबी संबंधियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बौद्ध रीति रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के कारण अंत्येष्टि में लोग सीमित संख्या में ही आ सके थे।

बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने बृहस्पतिवार को शोक संदेश जारी कर मायावती के पिता के निधन की जानकारी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mayawati's father was cremated in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे